ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / गौरीकुंड में मूसलाधार बारिश से लैंडस्लाइड, 12 लोग लापता, 3 दुकानें बहीं

गौरीकुंड में मूसलाधार बारिश से लैंडस्लाइड, 12 लोग लापता, 3 दुकानें बहीं

उत्तराखंड: पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में बारिश  के कारण हालात लगातार बेकाबू होते जा रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, रुद्रप्रयाग में मूसलाधार बारिश से फिर भूस्खलन हुआ है। इसके कारण तीन दुकानें बह गई हैं। बताया गया है कि इस हादसे में 10 से 12 लोग लापता हैं। पुलिस और प्रशासन समेत राहत टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। हालांकि अभी तक किसी को भी खोजा नहीं जा सकता है।

ये टीमें लगी राहत कार्य में

जानकारी के मुताबिक, रुद्रप्रयाग जिले में बीती रात (गुरुवार रात) गौरीकुंड चौकी पुल के पास मूसलाधार बारिश के बाद भूस्खलन हो गया। इससे 3 दुकानें क्षतिग्रस्त होकर मलबे में बह गईं। एसपी रुद्रप्रयाग डॉ. विशाखा ने बताया कि जिला प्रशासन की टीम, आपदा प्रबंधन टीम, पुलिस टीम, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ समेत अन्य टीमें मौके पर मौजूद हैं। लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

लोगों का अभी तक सुराग नहीं

इस मामले में आपदा प्रबंधन अधिकारी दलीप सिंह रजवार का कहना है, हमें सूचना मिली कि चट्टानें गिरने और भारी बारिश के कारण 3 दुकानें बही हैं। सूचना पर तत्काल प्रभाव से तलाशी अभियान शुरू किया गया है। बताया गया कि वहां करीब 10-12 लोग थे, लेकिन अब तक पता नहीं चला।

मलबा आने से बंद है गंगोत्री हाईवे

बता दें कि गुरुवार को उत्तरकाशी में भी भारी लैंडस्लाइड हुआ है। उत्तरकाशी में लैंडस्लाइड के बाद काफी मलबा गिरने से भटवाड़ी के पास गंगोत्री नेशनल हाईवे बंद हो गया। इसके कारण गंगोत्री धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। हालांकि टीमें मौके पर मौजूद हैं।

About jagatadmin

Check Also

दूसरी महिला के साथ रह रहे प्रोफेसर पति को पत्नी ने ढूंढ कर पीटा छूटी नही मिलने का बनता था बहाना

बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर का रहने वाला एक व्यक्ति एक ग्रेटर नोएडा की एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *