ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / मेंटेनेंस के चलते 30 अक्टूबर तक होगी कटौती

मेंटेनेंस के चलते 30 अक्टूबर तक होगी कटौती

भिलाई के सेक्टर एरिया में दिवाली पूर्व वार्षिक मेंटेनेंस के लिए टाउनशिप प्रबंधन ने अलर्ट जारी कर दिया है। इस दौरान सेक्टर वासियों को कहा गया है कि वह अपना सारा काम सुबह 10 बजे से पहले कर लें और जरूरत के लिए पानी भी स्टोर कर लें।

भिलाई इस्पात संयंत्र(BSP) 23 अक्टूबर से मेंटेनेंस का काम शुरू करेगा। इसके लिए 23-30 अक्टूबर तक अलग-अलग सेक्टरों व इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

जिस जिस भी क्षेत्र या सेक्टर का मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा, वहां सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक(3.5 घंटे) बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना जाहिर की गई है।

नगर सेवाएं विभाग के टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग ने संबंधित क्षेत्र के लोगों से सहयोग की अपील की है।

बिजली बंद रहने के दौरान पानी सप्लाई भी नहीं होगा। इस मेंटेनेंस के चलते दुर्ग के कई ग्रामीण इलाकों में बिजली सप्लाई बंद की जाएगी।

 कब बंद रहेगी बिजली

  • 23 अक्टूबर को सेक्टर-4 व 5 तथा इंदिरा प्लेस।
  • 25 अक्टूबर को सेक्टर- 1 व सेक्टर- 2 का आधा भाग।
  • 26 अक्टूबर को सेक्टर-2 का शेष आधा भाग व सेक्टर-6 का एक तिहाई भाग।
  • 27 अक्टूबर को सेक्टर-4।
  • 28 अक्टूबर को खुर्सीपार जोन-1, 2, 3 कैम्प क्षेत्र।
  • 29 अक्टूबर को सेक्टर-10।
  • 30 अक्टूबर को रुआबंधा और रिसाली सेक्टर में विजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

ग्रामीण इलाकों में भी बंद रहेगी बिजली

  • 25 को दनिया, परसदा, गाड़ाघाट, तुमाकला, तुमाखुर्द, जरहा तुमा।
  • 26 को बोरी, फुंडा, टेकापार, नवागांव, करेली बड़े पुरदा।
  • 27 को गाड़ाडीह, घसरा, खिलोराकला, खिलोराखुर्द, सिलतरा, पुरदा।

 

  • 28 को बोरी, दनिया
  • 29 को 33केवी जेवरा से अरसनारा एबी स्वीच तक।
  • 30 को पीजीसीआईएल।
  • 1 नवंबर को मेडिकल कॉलेज, आईआईटी भिलाई।

About jagatadmin

Check Also

स्टंट करना कपल को पड़ा भारी, एसपी की गाड़ी को देख दोनों भागने लगे

जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के एसपी शशि मोहन सिंह ने सड़क पर बाइक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *