कांतिलाल किराना एंड मर्चेंट के यहां GST की रेड:

दुर्ग GST की टीम ने एक किराना व्यवसायी के यहां छापेमारी की है। टीम ने वहां पहुंचते ही दुकान के संचालक और कर्मचारियों को बाहर जाने से रोक दिया। इसके बाद घंटों वहां बिल वाउचर को खंगाला।

इस दौरान टीम के अधिकारी उस गोदाम में भी पहुंचे जहां वह सामान रखता था। सीजी जीएसटी की इस कार्रवाई से व्यापारी वर्ग में हड़कंप मचा हुआ है।

 

व्यापारी के यहां सीजी जीएसटी की रेड कार्रवाई कई सालों बाद हुई है। रायपुर से आई टीम शुक्रवार सुबह 8 बजे पावर हाउस मार्केट स्थित कांतिलाल किराना एंड मर्चेंट के यहां पहुंची थी। टीम ने दुकान संचालक को जांच के लिए सभी बिल वाउचर देने को कहा। इसके बाद टीम दुकान संचालक के गोदाम में पहुंची और वहां के स्टॉक की जांच की।

 

टीम ने इस दौरान अन्य राज्यों से खरीदे जाने वाले एक-एक सामान के बिलों की जांच की। ऐसा कहा जा रहा है कि किराना दुकान संचालक थोक व्यापारी है। साथ ही जितना उसका टर्नओवर है, उतना जीएसटी नहीं जमा कर रहा था। इसी शिकायत के चलते स्टेट से सीजी जीएसटी की टीम यहां जांच करने पहुंची है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 15 अप्रैल से स्कूल जाना अनिवार्य नहीं, शिक्षण संचालनालय के द्वारा आदेश जारी
Next post रेप की धमकी देने वाले महंत पर केस