ताज़ा खबर
Home / दुर्ग भिलाई / फल, सब्जी बेचने वाले संचालक एवं कार्यरत कर्मचारियों का हो रहा है कोविड जांच

फल, सब्जी बेचने वाले संचालक एवं कार्यरत कर्मचारियों का हो रहा है कोविड जांच

भिलाई गली मोहल्लों में जाकर फल, सब्जी बेचने वाले विक्रेताओं का कोविड जांच किया जा रहा है, जांच के बाद इनका रिपोर्ट निगेटीव आने पर ही सामान बेचने की अनुमति मिलेगी। इसी प्रकार पिछले 5 दिनों में निगम क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर होम डिलीवरी के माध्यम से घर पहुंच सेवा देने वाले जोमैटो, स्वैगी व अन्य संस्थान के संचालक सहित डिलीवरी ब्वाय की भी कोरोना जांच की जा रही है, क्योंकि ये सामान देते वक्त सीधे लोगों के संपर्क में आते है। निगम आयुक्त  ऋतुराज रघुवंशी ने सभी स्ट्रीट वेंडर्स एवं डिलीवरी बाय की कोविड जांच कराने के निर्देश दिए हैं! इसी तारतम्य में आज सुपेला स्थित सब्जीमंडी में सुबह 4 बजे से 70 लोगों का टेस्ट किया गया जिसमें 6 विक्रेताओं का कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटीव आया है।

भिलाई निगम क्षेत्र में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए स्ट्रीट वेंडर्स, फल, सब्जी और घर-घर सामान पहुंचाने वाले डिलीवरी बॉय की कोरोना जांच कराई जा रही है, ताकि डिलीवरी ब्वॉय का कोई व्यक्ति पॉजिटिव होने पर इनके संपर्क में आने वाले लोगों में वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। लाॅकडाउन में सब कुछ बंद होने के कारण आवश्यक सामग्री जैसे किराना सामान, सब्जी, फल, अंडा, दूध जैसी आवश्यक वस्तुओं को ऑनलाइन या फोन पर ऑर्डर कर घर पहुंचाने की छूट जिला प्रशासन द्वारा दी गई है, ऐसे में घर तक सामान पहुंचाने वाले डीलीवरी बॉय तथा गली मोहल्लों में घूम-घूम कर फल, सब्जी बेचने वाले लेन देन के दौरान सीधे क्रेता संपर्क में आते है, ऐसे में अन्य लोगों में संक्रमण न फैले इसलिए इनका कोरोना जांच किया जा रहा है, जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही संबंधित जोन के आयुक्त इन्हें पास जारी करेंगे। बिना कोरोना टेस्ट कराए व्यवसाय करते पाए जाने पर निगम प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी!

About jagatadmin

Check Also

शादीशुदा गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड दोनों ने साथ में लगाई फांसी

भिलाई नगर :दुर्ग जिले के खोपली गांव में एक शादीशुदा प्रेमिका ने युवक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *