ताज़ा खबर
Home / खेल / मीराबाई को मिला पुलिस विभाग का यह बड़ा पद

मीराबाई को मिला पुलिस विभाग का यह बड़ा पद

भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने  टोक्यो ओलंपिक 2020 में सिल्वर मेडल जीतकर देश को खुशी का मौका दिया। अब देश की तरफ से भी उन्हें कई उपहार मिलने लगे हैं। मणिपुर की मीराबाई को अब राज्य के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने बड़ा सरप्राइज दिया है।

मीराबाई को राज्य पुलिस में एडिशनल एसपी बनाया गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने चानू को एक करोड़ रुपये का नकद इनाम भी देने की घोषणा की है।

टक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने के लिए रेलवे और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा सम्मानित किया गया। ओलंपिक के दूसरे ही दिन भारत की झोली में पदक डाल दिया था।

24 जुलाई को वेटलिफ्टिंग के 49 किग्रा वर्ग में उन्होंने रजत पदक जीतकर भारत का खाता खोल दिया था। चानू इस साल टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं।

बता दें कि मणिपुर की 26 साल की वेटलिफ्टर ने कुल 202 किग्रा (87 किग्रा + 115 किग्रा) का भार उठाकर रजत पदक अपने नाम किया था।

About jagatadmin

Check Also

वीमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर मनाया जश्न

भारतीय महिला खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल जीतने के बाद जमकर जश्न मनाया. अब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *