ताज़ा खबर
Home / अपराध / गोल्ड निवेश के नाम पर धोखाधड़ी, चार गिरफ्तार

गोल्ड निवेश के नाम पर धोखाधड़ी, चार गिरफ्तार

दुर्ग:  पुलिस ने एक ऐसे ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। जो कि सोने में निवेश के नाम पर छात्रों को अपना निशाना बनाते थे। इस गिरोह ने अपना एक मोबाइल ऐप भी बना रखा था, गिरोह के चार सदस्‍यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों ने 40 लाख की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार, जिन बदमाशों को गिरफ्तार किया है ये वहीं बदमाश है जो बैंकों में डूबे गोल्ड को सस्ते में खरीदकर अच्छे दामों में बेचने का झांसा युवाओं को दिया करते थे। सेक्टर 1 निवासी जयप्रकाश चौहान नामक एक छात्र इनके झांसे में आ गया। छात्र को इन आरोपियों ने उसे 40 लाख रुपए की चपत लगा दी। अपने साथ हुए धोखाधड़ी की शिकायत जब युवक ने पुलिस से की। तब एंटी क्राइम व सायबर यूनिट की टीम ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया है।

दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने इस गिरोह का खुलासा करते हुये बताया है, कि पंकज वर्मा, मुस्कान गुप्ता, शेखर पसीने, अदनान शहीद और फरार शारिक खान ने ठगी के लिए इंस्टेंट पॉकेट मनी नामक एक मोबाइल ऐप बना रखा था। जिसके माध्यम से ये लोग बैंकों में डूबे गोल्ड को खरीदने का झांसा युवाओं को दिया करते थे। इसके अलावा शॉर्ट टाईम लोन का लालच भी इनके द्वारा दिया जाता था। धोखाधड़ी का शिकार हुए छात्र की शिकायत पर पुलिस ने क्राइम ब्रांच और साइबर सेल की मदद से इस गिरोह का पर्दाफाश किया है।

About jagatadmin

Check Also

ट्रेन में RPF जवान ने की फायरिंग, ASI समेत चार यात्रियों की मौत

जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक जवान ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *