



रायगढ़. जांजगीर-चांपा के प्रकाश इंडस्ट्रीज और रायगढ़ के सांईनाथ स्टील ट्रेडिंग के बीच हुई करोड़ों की खरीद-बिक्री मामले में आयकर विभाग अब सांईनाथ स्टील को खोज रही है।



दरअसल रायगढ़ में जहां उक्त ट्रेडिंग का कार्यालय दिखाया गया है उक्त स्थान पर कभी सांईनाथ ट्रेडिंग का कार्यालय खुला ही नही था। कागजों में संचालित इस कंपनी को खोजने में आयकर विभाग (IT department) के पसीने छूट रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह एक रूटीन प्रक्रिया है, जहां संबंधित संस्थान का पता दिया रहता है वहां ही नोटिस चस्पा किया जाता है।
गौरतलब है कि आयकर चोरी मामले में आईटी डिपार्टमेंट (Income Tax Department) की टीम ने कुछ दिन पूर्व प्रकाश इंडस्ट्रीज कंपनी पर छापा मारा था, यहां से काफी गड़बड़ी मिली थी।
जांजगीर-चांपा के प्रकाश इंडस्ट्रीज और रायगढ़ के सांईनाथ स्टील ट्रेडिंग के बीच हुई करीब 30 करोड़ की खरीद-बिक्री मामले में आयकर विभाग अब सांईनाथ स्टील को ढूंढ रही है। इसके लिए आयकर विभाग द्वारा रायगढ़ के जेल काम्प्लेक्स के दुकान में नोटिस चस्पा किया गया है।
Jagatbhumi Just another WordPress site
