ताज़ा खबर
Home / दुर्ग भिलाई / प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करने दिए निर्देश,आयुक्त

प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करने दिए निर्देश,आयुक्त

रिसाली    दुर्ग ग्रामीण विधायक व गृह एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देश पर शुरू किए गए निदान 40 का 16 वां शिविर इस्पात क्लब रिसाली में सोमवार को लगाया गया। जहां 253 आवेदन आए। इनमें 95 ऐसे थे जो राशन कार्ड से संबंधित थे।

शिविर रिसाली सेक्टर पूर्व पश्चिम और डीपीएस रिसाली सेक्टर के लिए लगाया गया था। शिविर में पहुंचे लगभग आधे लोग ऐसे थे जिनका राशन कार्ड और आधार कार्ड त्रुटिपूर्ण था। शिविर में कार्ड संशोधन करने फार्म भराकर पीडीएफ खाद्य विभाग को भेजा गया। शिविर स्थल पर पूरे समय महापौर शशि-अशोक सिन्हा, एमआईसी सद्स्य चन्द्रभान सिंह ठाकुर, सोनिया देवांगन, ईश्वरी साहू, अनूप डे, पार्षद डाॅ. सीमा साहू, विनय नेताम, जमुना ठाकुर, चन्द्रप्रकाश निगम उपस्थित थे।

गुमास्ता का वितरण
महापौर शशि-अशोक सिन्हा व महापौर परिषद के सद्स्य अमित कुमार गांगूली को गुमास्ता व स्नेहलता धडके को बीपीएल राशन कार्ड का वितरण किया गया। इसके अलावा अन्य हितग्राहियों को भी सुधार के बाद तैयार राशन कार्ड दिया गया।

लोगों  ने बनाया आयुष्मान कार्ड
शिविर में मूलभूत समस्या को दूर करने के साथ ही शासन की योजनाओं को शहर के अंतिम छोर तक पहुंचाना एक मात्र उद्देश्य था। इसी क्रम में सोमवार को 24 लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनवाया। वहीं 2 लोग जन्म-विवाह के प्रमाण पत्र बनाने पहुंचे थे।

आवेदन पर एक नजर
पंजीयन – 253
प्राप्त आवेदन – 235
निराकरण – 86
प्रक्रियाधीन – 149

About jagatadmin

Check Also

शादीशुदा गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड दोनों ने साथ में लगाई फांसी

भिलाई नगर :दुर्ग जिले के खोपली गांव में एक शादीशुदा प्रेमिका ने युवक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *