ताज़ा खबर
Home / खास खबर / बस चालक के गैरजिम्मेदाराना रवैय्या से हुआ दुर्घटना.. 26 यात्री घायल.. 6 यात्री की हालत बेहद गंभीर

बस चालक के गैरजिम्मेदाराना रवैय्या से हुआ दुर्घटना.. 26 यात्री घायल.. 6 यात्री की हालत बेहद गंभीर

रायगढ़। मोबाइल फोन बात करते हुए बस का चलाना बड़ी दुर्घटना का सबब बन गया। जिसमें रायगढ़ से लैलूंगा सवारियों से भरी बदन बस दर्रीडिपा रेलवे पुलिया में टकरा कर दुर्घटना का शिकार हो गया। जिसमें 26 यात्री घायल हो गए, इनमे से बस के केबिन में बैठे 6 यात्री की हालत बेहद गंभीर बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक रायगढ़ से लैलूंगा जा रही बदन बस क्रमांक सीजी 13 ए बी 7596 का घरघोड़ा दर्रीडीपा के रेलवे पुल पर हादसा का शिकार हो गया। बस में सवार यात्रियों के बताए अनुसार चालक फोन में करते हुए बस चला रहा था। जैसे है बस पुलिया से टकराई ड्राइवर ने स्टेरिंग जाम हो गया ऐसा बोलकर बस छोड़कर मौके से भाग गया है।

इस हादसे में 26 यात्री जख्मी हो गए जबकि इनमे से 6 यात्री बुरी तरह से घायल है। जिन्हे आरंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लाने की कवायद की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों से लेकर पुलिस के मुताबिक घायलों की संख्या बढ़ सकती है,वहीं, अब तक घायलों में सुनीता राठिया , नरेश राठिया , राधा , राधिका , निर्मान्ति , दुर्गेश्वरी को केजीएच अस्पताल रायगढ़ भेजा गया है।

इधर इस तरह की यह 1 महीने के भीतर 2 बड़ी दुर्घटना हुई है। फिलहाल अब तक किसी तरह की जनहानि होने की जानकारी सामने नही है। हादसे के बाद स्थानीय लोगो की सूचना पर घरघोड़ा पुलिस बल मौके पर आई और राहत बचाव में कार्य मे जुटते हुए घायलों को अस्पताल भेजने में जुट गई है।

About jagatadmin

Check Also

पलाश के फूल के फायदे

औषधीय गुणों की खान है पलाश के फूल,कई बीमारियों की कर देता है छुट्टी!

Benefits of Palash flower : आयुर्वेद चिकित्सक ने बताया कि गर्मी के दिनों में बढ़ते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *