ताज़ा खबर
Home / Ambikapur / स्कॉर्पियो से आकर व्यवसायी के घर चोरी

स्कॉर्पियो से आकर व्यवसायी के घर चोरी

अंबिकापुर. चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरों ने शहर के भट्टी रोड में 4 सितंबर की दोपहर एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

चोरों ने घर के अंदर स्थित आलमारी से 60 हजार रुपए नकद तथा मोबाइल फोन चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की मोबाइल, 26 सौ रुपए नकद व घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन जब्त किया है।

शहर के भट्ठी रोड निवासी बाबूलाल अग्रवाल 4 सितंबर की दोपहर अपने दुकान में था। इसी बीच उसकी पत्नी ने फोन कर बताया कि मोबाइल नहीं मिल रहा है। मोबाइल पर संपर्क करने पर स्वीच ऑफ बता रहा था।

बाबूलाल अग्रवाल ने घर जाकर कमरे में देखा तो आलमारी खुली हुई थी, इसमें 60 हजार रुपए नकद व मोबाइल गायब थे। बाबूलाल अग्रवाल ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी।

इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बलरामपुर जिले के पस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डूमरखोला निवासी रामप्रीत खैरवार पिता बुधराम खैरवार 22 वर्ष, अंबिकापुर देवीगंज रोड निवासी 22 वर्षीय आर्देश उर्फ बिट्टू पिता लक्ष्मी प्रसाद, बसदेवा पारा अंबिकापुर निवासी 26 वर्षीय गोलू उर्फ शेखर पिता किशुन कश्यप,

फतेहपुर थाना चलगली निवासी 19 वर्षीय हुकुमचंद पिता राजाराम खैरवार व विजय नगर अंबिकापुर निवासी उपेंद्र कुमार उर्फ भोनू पिता अर्जुन प्रसाद 26 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सभी ने चोरी करना स्वीकार किया।

पुलिस ने इनके पास से चोरी का मोबाइल, 26 सौ रुपए नकद व घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन जब्त किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल दाखिल कर दिया है।

कार्रवाई में कोतवाली प्रभारी अनूप एक्का, उप निरीक्षक रश्मि सिंह, सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद पांडेय, भूपेश सिंह, बालमुकुंद सिंह, अजय पांडे, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, राहुल सिंह, आलोक गुप्ता, विकास सिंह, अमित ज्ञान, महिला आरक्षक सरला टोप्पो एवं साइबर सेल टीम सक्रिय रहे।

About jagatadmin

Check Also

म्यां मार में अवैध तरीके से ट्रैक में करोड़ो का सामान हेरोइन बरामद

म्यांममार में अवैध तरीके से ट्रैक में करोड़ो का सामान हेरोइन बरामद

आइजोल. असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस ने दो अलग-अलग अभियानों में 4.34 करोड़ रुपये से अधिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *