ताज़ा खबर
Home / Bilaspur / रईसजादे की गुंडागर्दी, युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा,हाथ जोड़ती रही पत्नी

रईसजादे की गुंडागर्दी, युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा,हाथ जोड़ती रही पत्नी

बिलासपुर  कार सवार युवक की सरेराह गुंडागर्दी करने का VIDEO सामने आया है। कार सवार युवक लात-घूंसों और बेसबॉल स्टिक से दूसरे युवक को पीट रहा है। जबकि मार खाने वाले युवक की पत्नी हाथ जोड़कर उसे नहीं मारने का निवेदन कर रही है। इसके बावजूद कार सवार रईसजादा उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटता है। मार खाने वाला युवक अपनी पत्नी को लेकर राखी खरीदने गया था, तभी जाम होने व कार के सामने बाइक लाने के नाम पर कार में सवार युवक ने गुंडागर्दी दिखाई है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सदरबाजार की है।

दरअसल, रक्षाबंधन पर्व के एक पहले दिन बुधवार को बाजार में खरीदी करने वालों की भीड़ लगी थी। इसके चलते गोलबाजार, सदरबाजार सहित शहर के चौक-चौराहों में जाम की स्थिति बनी हुई थी। कोटा थाना क्षेत्र के करगीकला का डंगनियापारा का रहने वाला रविदास भी अपनी पत्नी अनिता को लेकर राखी खरीदने सदरबाजार गया था।

रविदास BSNL दफ्तर में कार चालक है। बाजार से राखी लेकर लौटते समय सदरबाजार के पास मसानगंज निवासी सैफ अब्बास अपनी कार से गुजर रहा था। रविदास की बाइक उसके सामने आ गई। तब सड़क जाम करने के नाम पर उसने गाली देते हुए रविदास को थप्पड़ मार दिया। उसके मना करने पर वह कार से नीचे उतरा और फिर दौड़ा-दौड़ाकर बेसबॉल स्टिक और लात-घूंसों से उसकी जमकर पिटाई कर दी।

पुलिस ने केस दर्ज कर निभाई औपचारिकता
युवक की सरेराह पिटाई करने के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी शेख अब्बास के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर लिया है। लेकिन, पुलिस ने अब तक उसकी गिरफ्तार करना तो दूर उसे पकड़कर पूछताछ तक नहीं की है। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहा है।कार सवार शेख अब्बास बीच बाजार में खुलेआम गुंडागर्दी कर पत्नी के सामने पति पर लात-घूंसे चला रहा था। वहीं, पत्नी बीच-बचाव करने इधर-उधर दौड़ रही है। लेकिन, बाजार में मौजूद भीड़ मूकदर्शक बनकर तमाशा देखते रहे। किसी ने न तो कार सवार युवक को ऐसा करने से मना किया और न ही किसी ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।

About jagatadmin

Check Also

पलाश के फूल के फायदे

औषधीय गुणों की खान है पलाश के फूल,कई बीमारियों की कर देता है छुट्टी!

Benefits of Palash flower : आयुर्वेद चिकित्सक ने बताया कि गर्मी के दिनों में बढ़ते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *