ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / मृत सोच कर जिस बेटी का घरवालों ने कर दिया था अंतिम संस्कार, वो भिलाई में मिली

मृत सोच कर जिस बेटी का घरवालों ने कर दिया था अंतिम संस्कार, वो भिलाई में मिली

भिलाई ; तीन साल पहले अपने परिवार से बिछड़ी एक युवती अब जाकर वापस मिली। कोरोना काल में युवती लापता हुई थी। कुछ दिन बाद उसी की कद काठी की अधजली लाश मिलने पर परिवार वालों को लगा कि उनकी बेटी अब इस दुनिया में नहीं है। वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमण चरम पर था। लिहाजा कोविड के दिशा निर्देशों के तहत बिलासपुर जिला प्रशासन की टीम ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया था।

इधर, वह युवती तीन साल से भिलाई में रह रही थी। भटकते हुए वह नंदिनी पुलिस के हाथ लगी। जहां से उसे सखी सेंटर दुर्ग के आश्रय गृह पहुंचाया गया। युवती की काउंसलिंग के बाद पूरी बात सामने आई। तखतपुर पुलिस को सूचना दी गई। तखतपुर पुलिस युवती की मां व चाचा के साथ दुर्ग पहुंची तो उन्हें अपनी बेटी जिंदा मिली। दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद युवती को तखतपुर वापस ले जाया गया। जहां से उसे उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया है।

 

About jagatadmin

Check Also

युवती बालिग और उसने सहमति से बनाए थे संबंध, छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने खारिज की युवती की अपील

बिलासपुर। फेसबुक पर हुई दोस्ती से शुरू हुआ प्रेम संबंध शादी तक नहीं पहुंच सका। शादी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *