ताज़ा खबर
Home / Bastar / सीआरपीएफ कैंप पर बरसाईं गोलियां

सीआरपीएफ कैंप पर बरसाईं गोलियां

दंतेवाड़ा नक्सलियों ने 24 घंटे के भीतर दूसरा हमला कर दिया. इस उन्होंने यह हमला दंतेवाड़ा के किरंदुल में बना गए सीआरपीएफ के नए कैंप पर किया है. जानकारी के मुताबिक उन्होंने बुधवार रात करीब 8:45 बजे कैंप पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. हालांकि इस हमले में हुए नुकसान की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर CRPF रोड ओपनिंग पार्टी पर मंगलवार को नक्सलियों ने हमला कर दिया था, जिसमें 3 जवान शहीद हो गए थे. हमला CRPF 19 बटालियन की ROP पार्टी पर ओडिशा के नुआपाड़ा जिले में किया गया था. हमले में कई जवान भी घायल हुए हैं. नक्सली शहीद जवानों से 3 एके-47 भी ले गए और मौके से फरार हो गए हैं.

ओडिशा सरकार ने शहीदों के परिवारों को 20 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया. शहीद होने वाले जवानों के नाम एएसआई शिशु पाल सिंह (उत्तर प्रदेश), एएसआई शिव लाल (हरियाणा) और कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार सिंह (बिहार) हैं.

20 जून को मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 3 नक्सली मार गिराए थे. इन तीनों पर कुल मिलाकर 30 लाख रुपये से ज्यादा का इनाम घोषित था. मारे गए नक्सलियों में एक महिला भी शामिल थी.

About jagatadmin

Check Also

स्टंट करना कपल को पड़ा भारी, एसपी की गाड़ी को देख दोनों भागने लगे

जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के एसपी शशि मोहन सिंह ने सड़क पर बाइक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *