ताज़ा खबर
Home / दुर्ग भिलाई / रिसाली नगर निगम का पहला बजट

रिसाली नगर निगम का पहला बजट

110 करोड़ रुपए का बजट पेश

रिसाली नगर निगम का बजट पहली बार पेश हुआ है। इस बजट को भी पेश करने महापौर शशि सिन्हा गोबर से बना ब्रीफकेस लेकर पहुंची थीं। यहां उन्होंने 110 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। बताया जा रहा है कि बजट पेश करने के बाद विपक्षी पार्षदों ने चर्चा तक नहीं की और यह बजट 12 मिनट में ही पारित हो गया।

जगह के अभाव के चलते मैत्रीकुंज स्थित निगम के मंगल भवन में इस बजट को पेश किया गया है। जिससे सभी पार्षद शामिल हो सकें। यह बैठक 11 बजे से शरू हुई थी। बजट के जरिए महापौर ने वेस्ट टू एनर्जी योजना लागू करने और पाइप लाइन के थ्रू गैस पहुंचाने का दावा किया है। पता चला है कि सभापति ने विपक्षी पार्षदों को बजट पर बोलने के लिए आमंत्रित भी किया था। मगर उन्होंने इस पर चर्चा ही नहीं की है।

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की पहल से रिसाली निगम बना है। विकास के लिए जरूरी वादे किए गए हैं। हम निगम की तस्वीर बदलेंगे। वहीं सभापति केशव बंछोर ने कहा, प्रथम बजट सम्मेलन बहुत ही सफल रहा। इधर, विपक्षी पार्षदों का कहना है कि हमें बोलने का मौका ही नहीं दिया गया।

About jagatadmin

Check Also

म्यां मार में अवैध तरीके से ट्रैक में करोड़ो का सामान हेरोइन बरामद

म्यांममार में अवैध तरीके से ट्रैक में करोड़ो का सामान हेरोइन बरामद

आइजोल. असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस ने दो अलग-अलग अभियानों में 4.34 करोड़ रुपये से अधिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *