ताज़ा खबर
Home / स्वास्थ्य / बारिश में होने वाले फंगल इंफेक्शन का उपचार दही से

बारिश में होने वाले फंगल इंफेक्शन का उपचार दही से

शरीर में जहां इंफेक्शन हुआ है वहां रूई की मदद से दही लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। दिन में कम से कम 2 से 3 बार इसे लगाएं। बहुत जल्द आराम मिलेगा।दही में टी ट्री ऑयल की दो से तीन बूंदे मिलाकर फंगल इंफेक्शन वाली जगह लगाएं। टी ट्री ऑयल में एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते हैं जो इंफेक्शन दूर करने का काम करते हैं।

इस मिक्सचर को इंफेक्शन वाली जगह पर लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें और सुबह धोएं। महज दो से तीन दिनों के अंदर ही असर दिखने लगेगा।लहसुन तो फंगल इंफेक्शन दूर करने में सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है।

इसकी कुछ कलियां पीस लें और इसे दही में मिक्स करके लगाएं।दही में थोड़ा सा कपूर पीस कर मिक्स करें फिर इसे संक्रमण वाली जगह पर लगाकर हल्का मसाज करें।

दही में आप एलोवेरा जेल भी मिक्स कर सकते हैं।फंगल इंफेक्शन की समस्या दूर करने के लिए डाइट में भी दही शामिल करें। दही को स्मूदी, रायता या फिर फलों या सीड्स के साथ मिक्स करके खाया जा सकता है। रात में दही खाना अवॉयड करें।

About jagatadmin

Check Also

ड्रिंक में डाले ये मसाला 1 घूंट डायबिटीज करेगा कंट्रोल, ब्लड शुगर आ जाएगा नीचे

ड्रिंक में डाले ये मसाला 1 घूंट डायबिटीज करेगा कंट्रोल, ब्लड शुगर आ जाएगा नीचे

शरीर में ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए किचन में रखे मसाले काफी प्रभावी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *