ताज़ा खबर
Home / देश / बस कंडक्टर पर हमले करने वाले का पाकिस्तानी कनेक्शन आया सामने, इस मौलाना से प्रेरित है छात्र

बस कंडक्टर पर हमले करने वाले का पाकिस्तानी कनेक्शन आया सामने, इस मौलाना से प्रेरित है छात्र

प्रयागराज. प्रयागराज में शुक्रवार 24 नवंबर को इलेक्ट्रिक सिटी बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर जानलेवा हमले के आरोपी बीटेक छात्र लारेब हाशमी का अब पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आया है. बीटेक छात्र लारेब हाशमी पाकिस्तानी मुस्लिम स्कॉलर खादिम हुसैन रिजवी से प्रेरित था. वह उनके भाषणों को देखता और सुनता था. खादिम हुसैन रिजवी इस्लामिक स्कॉलर, लेखक और तहरीक-ए-लब्बैक के संस्थापक थे. उन्होंने 2015 में यह राजनीतिक संगठन बनाया था. आरोपी छात्र ने कंडक्टर पर हमले के बाद डेढ़ मिनट का एक वीडियो बनाया था, जिसमें भी वह लब्बैक का नाम ले रहा है.

लारेब हाशमी के आतंकी कनेक्शन को लेकर एटीएस ने भी रविवार से जांच शुरू कर दी है. एटीएस उसके घर पहुंच कर उसके कमरे की तलाशी ली है. उसकी किताबों की भी जांच पड़ताल की है. जिहादी साहित्य को लेकर भी एटीएस जांच पड़ताल कर रही है. लारेब के मोबाइल और कॉल डिटेल से भी और जानकारियां जुटाई जा रही हैं. गौरतलब है कि शुक्रवार 24 नवंबर को सिटी बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर बीटेक फर्स्ट ईयर के छात्र लारेब हाशमी ने चापड़ से जानलेवा हमला किया था. किराए के विवाद को लेकर उसने हमला किया था. घायल बस कंडक्टर का एसआरएन अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक अस्पताल में भर्ती बस कंडक्टर की हालत में सुधार हो रहा है.

14 दिन की कस्टडी रिमांड मंजूर
उधर कोर्ट ने आरोपी की 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड एसीजेएम कोर्ट ने मंजूर कर ली है.  हालांकि पैर में गोली लगने से घायल होने की वजह से उसे जेल नहीं भेजा जा सका है. घायल लारेब हाशमी एसआरएन अस्पताल में भर्ती है, जहां पुलिस कस्टडी में उसका उपचार चल रहा है. चापड़ बरामदगी के दौरान पुलिस से हुई मुठभेड़ में लारेब हाशमी के पैर में गोली लगी है. हालत में सुधार होने पर पुलिस अदालत में अर्जी दाखिल कर पूछताछ के लिए कस्टडी डिमांड मांग सकती है.

लारेब हाशमी के परिवार से पूछताछ
पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा द्वारा एक एसीपी के नेतृत्व में गठित टीम ने लारेब हाशमी के परिजनों से पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि आरोपी छात्र के पिता मोहम्मद यूनुस पोल्ट्री फार्म चलते हैं. दो भाईयों और एक बहन में वह दूसरे नंबर पर था. बड़ी बहन की शादी हो चुकी है और वह ससुराल में रहती है. मां शबनम हाउसवाइफ है. शबनम के मुताबिक परिवार में भी आरोपी लारेब हाशमी काफी गुस्सैल प्रवृत्ति का था.

About jagatadmin

Check Also

जिसे पूरे देश में ढूंढ रही थी पुलिस उसे रामलला ने पकड़वाया,

मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश के कटनी में कुख्यात आरोपी किस्सू ऊर्फ किशोर तिवारी को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *