ताज़ा खबर
Home / Uttarakhand / चारधाम यात्रा 43 दिन में पहुंचे 3.48 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री

चारधाम यात्रा 43 दिन में पहुंचे 3.48 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री

कोविड महामारी के कारण इस साल चारधाम यात्रा देर से शुरू होने के बाद भी यात्रियों ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। मात्र 43 की दिन की यात्रा में 3.48 लाख से अधिक तीर्थ यात्रियों ने अब तक बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के दर्शन कर चुके हैं।

बीते वर्ष एक जुलाई से शुरू हुई चारधाम यात्रा पांच महीने चल चली थी। इसमें लगभग 3.22 लाख तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए थे।

इस साल मई महीने में चारधामों के कपाट खुल गए थे। लेकिन कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए चारधामों में पुख्ता इंतजाम न होने के कारण हाइकोर्ट ने यात्रा संचालन पर रोक लगाई थी।

प्रदेश सरकार ने फिर से चारधाम यात्रा खोलने के लिए प्रार्थना पत्र देकर कोर्ट से विशेष सुनवाई का आग्रह किया था।

जिस पर कोर्ट ने रोक हटा कर सीमित संख्या के आधार पर चारधाम शुरू करने के आदेश दिए थे। 18 सितंबर को चारधामों की यात्रा शुरू हुई। लेकिन धामों में दर्शन के लिए सीमित संख्या होने से यात्रियों को बिना दर्शन किए वापस लौटना पड़ रहा है।

सरकार के आग्रह पर कोर्ट ने सीमित संख्या को हटाने के आदेश दिए। जिससे चारधाम यात्रा में दर्शन करने वालों की रफ्तार बढ़ी है। 43 दिन में 3.48 लाख यात्री दर्शन कर चुके हैं।

जबकि पिछले वर्ष 2020 में एक जुलाई से शुरू हुई यात्रा से कपाट बंद होने तक चारधाम में लगभग 3.22 लाख यात्रियों ने दर्शन किए थे।

देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन का कहना है कि चारधाम के दर्शन करने के लिए तीर्थ यात्रियों में काफी उत्साह है।

जिससे पिछले साल की तुलना में अब तक दर्शन कर वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा है।

 

 

About jagatadmin

Check Also

दरार से झुकी होटल बिल्डिंग, गिराने पहुंचे बुलडोजर

उत्तराखंड:   जोशीमठ में हालात बिगड़ते चले जा रहे हैं. भू-धंसाव के चलते तमाम घरों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *