


उत्तर प्रदेश डॉ. श्री कृष्ण शरद वरिष्ठ पत्रकार कासगंज उत्तर प्रदेश के रहने वाले अपने परिवार की पुत्र बहू श्रीमती कोमल पाठक सुपुत्री स्व. राकेश पाठक फरौली की रहने वाली अपने ससुर-सास को परेशान कर रही है जिससे सास-ससुर काफी भयभीत हैं। और प्रताड़ित किया जा रहा हैं।
जानकारी के अनुसार कुछ माह पूर्व ये हम सबको घर में बंद करके अपने माइके चली गयी थी. तब मेरी धर्म पत्नी को आघात पहुंचा . उनकी जो गति हुई उसे आप उपरोक्त चित्र में देख सकते हैं. तब बाहर से बंद मेरे पड़ौसियों ने आकर खोला था. हमें हमारी बहू श्रीमती कोमल पाठक!अपने ज़हरबुझे बोलों से घायल करती रहती है. कभी आत्महत्या की धमकी देकर हमें भयभीत कर रही है.


आजकल बहूरानी हमें भूखा-प्यासा रखने लगी है. ऐसे में हम वृद्ध जन क्या करें. कहां जांय? किस कुएं-पोखर में डूब मरें ? हम बड़े बूढों को अपनी ही बहू ! प्रताड़ित कर रही है कि हमारा अपने ही घर में रहना मुश्किल कर दिया है. पुत्र शशिराज भारद्वाज बेरोज़गारी का शिकार हो गया है. बड़ा बेटा शैलराज मंदबुध्दि और मानसिक रूप से दिव्यांग है.मैं पेंशनर हूं . बीमार हूं. आशक्त हूं. शशिराज भारद्वाज (जो हमारा छोटा सुपुत्र है) वही एकमात्र मेरा सहारा है.वही मुझे और मेरी बीमार पत्नी को चिकित्सक को दिखाने ले जाता है.निवेदन है कि हम वृद्ध जनों की रक्षा करें . इस बहू की धमकियों से हम भयभीत हैं कि हम दोंनों की हत्या न करा दे.
कभी कहती है कि सब घर पर दहेज का झूठा केस लगवा कर जेल न पहुंचा दिया तो मैं असल बाप से पैदा नहीं. और ये सब हुआ मेरी पुत्र वधू की ज़िद के कारण.04सितम्बर,2022को श्रीमती विनीता पाठक (मेरी पुत्र वधू की मां) मेरे घर कासगंज आईं और हमें विभिन्न प्रकार की धमकियां देते हुए अपनी बेटी श्रीमती कोमल पाठक ( हमारी बहू ) को अपने गांव फरौली ले गईं. उपरोक्त जानकारी डॉं. शरद वरिष्ठ पत्रकार का कहना है कि बहुत जल्द इस प्रकरण को लेकर पुलिस प्रशासन को लिखित शिकायत करेगें।