ताज़ा खबर
Home / Bilaspur / बेपटरी हुई कोयला लोड मालगाड़ी

बेपटरी हुई कोयला लोड मालगाड़ी

बिलासपुर। जोनल स्टेशन के यार्ड में स्थित कटनी मिडिल लाइन में शुक्रवार की सुबह 7.45 बजे के करीब एक मालगाड़ी का इंजन बेपटरी हो गई। पटरी से उतरते ही इंजन के पहिए जमीन में धंस गए। घटना के बाद जैसे ही हूटर बजा अधिकारी से लेकर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सभी मौके पर पहुंच गए है। घटना क्रास पाइंट में होने के कारण कटनी सेक्शन व मेन लाइन दोनों की गाड़ियां प्रभावित हो गईं।

कटनी सेक्शन से ट्रेनें बिलासपुर आ सकती थीं पर यहां से नहीं जा सकती। रेल प्रशासन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित न हो इसलिए कई व्यवस्थाएं की गई हैं। इसके तहत यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दो ट्रेनों को पैसेंजर बनाकर चलाया गया।

इसके तहत बिलासपुर पहुंचने वाली 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस बिलासपुर व भाटापारा के बीच पैसेंजर बन कर चली। इसी तरह बिलासपुर पहुंचने वाली 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को झारसुगुड़ा व रायगढ़ के बीच पैसेंजर बनाकर चलाई गई।

31 दिसंबर को गेवरा से चलने वाली 18239 गेवरा–इतवारी एक्सप्रेस बिलासपुर से ही रवाना हुई।

31 दिसंबर को इतवारी से चलने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस भाटापारा में समाप्त होगी।

31 दिसंबर को डोगरगढ़ से चलने वाली 08706 डोगरगढ़-बिलासपुर एक्सप्रेस रायपुर में समाप्त

देरी चली गाड़ियां

31 दिसंबर को बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर –इंदौर एक्सप्रेस 45 मिनट देर से रवाना हुई।

रद्द होने वाली गाड़ियां

31 दिसंबर को गेवरा व रायपुर से चली 08745/08746 गेवरा-रायपुर-गेवरा पैसेंजर बिलासपुर व रायपुर के बीच रद्द की गई।

31 दिसंबर को गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर भाटापारा व झारसुगुड़ा के बीच रद।

एक जनवरी, 2022 को रैक के अभाव में झारसुगुड़ा से चलने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर रद रहेगी

31 दिसंबर को गेवरा से चलने वाली 18239 गेवरा–इतवारी एक्सप्रेस गेवरा एवं बिलासपुर के बीच रद रही।

31 दिसंबर को बिलासपुर से चलने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस भाटापारा व बिलासपुर के बीच रद रही।

31 दिसंबर को डोगरगढ़ से चलने वाली 08706 डोगरगढ़-बिलासपुर एक्सप्रेस रायपुर व बिलासपुर के बीच रद रही।

About jagatadmin

Check Also

मतगणना हेतु अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के लिए संशोधित आदेश जारी

दुर्ग ; कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने लोकसभा निर्वाचन 2024 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *