ताज़ा खबर
Home / दुर्ग भिलाई / टाउनशिप में विगत दो माह से मटमैले पानी की आपूर्ति

टाउनशिप में विगत दो माह से मटमैले पानी की आपूर्ति

श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा बीएसपी टाउनशिप में विगत दो माह से हो रहे मटमैले पानी की आपूर्ति को लेकर चलाये जा रहे मिशन शुद्ध जल के तहत  मानव श्रृंखला का आह्वान किया गया है। समिति द्वारा सेक्टर 8 से लेकर सेक्टर 1 तक सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना संक्रमण संबंधी आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ मानव श्रृंखला बनाई जाएगी और सोए हुए जनप्रतिनिधियों एवं बीएसपी  प्रबंधन के खिलाफ विरोध जताया जाएगा।


समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि यह भिलाई का दुर्भाग्य है कि विगत दो माह से लोगों को मटमैला पानी पीने और बाहर से पानी खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। पेयजल जैसे संवेदनशील मुद्दे को लेकर जनप्रतिनिधि एवं बीएसपी प्रबंधन कितना लापरवाह है वह अब भिलाई की जनता जान चुकी है। पाण्डेय ने बताया कि जिम्मेदारों के इस रवैय्ये के प्रति मानव श्रृंखला बनाकर विरोध किया जाएगा और जब तक इस समस्या का निराकरण नहीं होता तब तक समिति द्वारा जमीन की लड़ाई लड़ी जाएगी।

About jagatadmin

Check Also

शादीशुदा गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड दोनों ने साथ में लगाई फांसी

भिलाई नगर :दुर्ग जिले के खोपली गांव में एक शादीशुदा प्रेमिका ने युवक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *