ताज़ा खबर
Home / सियासत / पूर्व कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद खान सब इंस्पेक्टर से मारपीट का आरोप में 14 दिन की जेल

पूर्व कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद खान सब इंस्पेक्टर से मारपीट का आरोप में 14 दिन की जेल

नई दिल्ली: शाहीन बाग में पुलिस सब इंस्पेक्टर से बदसलूकी और मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किए गए पूर्व कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद खान को साकेत कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दिल्ली पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के बाद शनिवार को साकेत कोर्ट में पेश किया था।

कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने उनकी कस्टडी की मांग नहीं की थी। जिसके बाद साकेत कोर्ट ने पूर्व विधायक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व विधायक और एमसीडी प्रत्याशी के पिता ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल के साथ बदसलूकी की। उन पर दिल्ली पुलिस कांस्टेबल को गालियां देने का आरोप है।

इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। डीसीपी के मुताबिक 25 नवंबर को इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस कांस्टेबल ने तैयब मस्जिद के सामने करीब 20-30 लोगों को इकट्ठा होते देखा। पुलिस तैय्यब मस्जिद के सामने पहुंची जहां आसिफ मोहम्मद खान अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे। वे वहां लाउड हेडर का उपयोग कर सभा को संबोधित कर रहे थे।

एसआई अक्षय के साथ मारपीट की

जब एसआई अक्षय ने आसिफ मोहम्मद खान से जनता को इकट्ठा करने और संबोधित करने पर चुनाव आयोग की अनुमति के बारे में पूछा, तो आसिफ मोहम्मद खान आक्रामक हो गए और उनके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। आसिफ खान ने अभद्र भाषा और आपराधिक बल का इस्तेमाल किया और एसआई अक्षय के साथ मारपीट की। इस संबंध में एसआई अक्षय ने शिकायत दी है। शाहीन बाग थाने में एफआईआर नंबर 419/22 आईपीसी यू / एस 186/353 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है। आसिफ मोहम्मद खान कांग्रेस एमसीडी काउंसलर उम्मीदवार अरीबा खान के पिता हैं।

About jagatadmin

Check Also

राहुल गांधी के लिए नेपाल में जुटे नक्सली, सोनिया गांधी का जॉर्ज सोरोस कनेक्शन… अडाणी-अडाणी करते बैकफुट पर कांग्रेस?

बीते करीब 15 दिनों से उद्योगपति गौतम अडाणी के मसले पर आक्रामक रुख अपना रही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *