



दंतेवाड़ा. एक बार फिर से नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी वाहनों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने इस बार दंतेवाड़ा जिले के इंद्रावती नदी के उस पार मंगनार गांव में पंचायत भवन के पास खड़ी 11 ट्रैक्टरों में नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. मौके पर 15 ट्रैक्टर मौजूद थे. वहीं इस घटना में चार ट्रैक्टर पूरी तरह से जल कर खाक हो गए.



वहीं सात ट्रैक्टरों को जलते हुए ड्राइवर लेकर भागे जिनमें आंशिक रूप से नुकसान हुआ है. घटना रविवार रात करीब 8 से 9 बजे के बीच 40 से 50 नक्सली जिसमे कुछ महिला नक्सली व हथियारबंद नक्सली भी आगजनी की घटना की वारदात को देने में शामिल रहे.
घटना बारसूर थाना से 10 किलोमीटर दूर इंद्रावती नदी के पार के गांव की बताई जा रही है. प्रधानमंत्री सड़क निर्माण में सभी ट्रैक्टर डोजर लगे हुए थे.
Jagatbhumi Just another WordPress site
