ताज़ा खबर
Home / देश / तीन तलाक,हलाला के डर से मुस्लिम टीचर बनी हिंदू,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से की शादी

तीन तलाक,हलाला के डर से मुस्लिम टीचर बनी हिंदू,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से की शादी

बरेली की शिक्षिका नेहा असमत के हिंदू धर्म अपनाने के बाद उनकी मां रानी बेगम आगे आई हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें हिंदू धर्म से एतराज नहीं है, वह बेटी को साथ रखना चाहती हैं। वहीं, शिक्षिका के सहकर्मी मोहित की पत्नी और दो बच्चे होने की बात सामने आने से विवाह प्रमाणपत्र खारिज होने की भी चर्चा है।

नेहा असमत 10 नवंबर को लापता हुई थीं। रानी बेगम ने नेहा के सहकर्मी मोहित सिंह पर शक जताकर बारादरी थाने में अपहरण की रिपोर्ट कराई थी। अब नेहा ने खुद के धर्म परिवर्तन करने और नाम नेहा सिंह रखने की बात सोशल मीडिया के जरिये प्रसारित की है। मां और रिश्तेदारों पर अधेड़ व्यक्ति से शादी करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया।

कहा था कि जो अपनी पत्नी को तलाक देने के बाद उसका हलाला करा चुका था। उससे शादी करने के लिए दबाव बनाया गया। इसलिए उन्होंने घर छोड़ दिया। रानी बेगम ने कहा कि बड़ी बेटी की शादी के बाद नेहा ही उनका सहारा थी। वह काफी पढ़ी लिखी है।

आर्य समाज मंदिर में की दोनों ने शादी
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मोहित ने उसको किसी तरह बहला फुसला लिया है। वे आर्य समाज मंदिर गईं तो वहां पता लगा कि दोनों ने खुद को वयस्क और कुंवारा बताकर शादी की, जबकि मोहित की पत्नी और दो बच्चे हैं। मोहित की पत्नी की शिकायत पर प्रमाणपत्र रद्द कर दिया गया है। हाईकोर्ट में भी इसी आधार पर इन्हें मदद नहीं मिली।

बारादरी थाने के इंस्पेक्टर अमित पांडेय ने बताया कि नेहा वयस्क है, लेकिन बिना बताए घर से जाने की वजह से रिपोर्ट लिखी गई थी। उसे हाजिर होकर कोर्ट के सामने स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। पुलिस भी उसकी तलाश कर रही है।

दरअसल, बरेली से लापता निजी स्कूल की शिक्षिका नेहा असमत ने हिंदू धर्म अपना लिया। शिक्षिका ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन कर खुद के हिंदू धर्म अपनाने और नाम नेहा असमत से नेहा सिंह रखने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि तीन तलाक और हलाला से डरकर उन्होंने हिंदू धर्म अपनाया है। उन्होंने खुद और अपने सहकर्मी मोहित की जान का खतरा भी जताया।

नेहा की मां रानी बेगम ने 11 नवंबर को बारादरी थाने में उसके अपहरण की रिपोर्ट कराई थी। उन्होंने नेहा के सहकर्मी मोहित सिंह पर अपहरण का शक जताया था। बारादरी पुलिस नेहा की तलाश कर रही थी। अब सोशल मीडिया पर नेहा का उज्जैन मंदिर का फोटो वायरल हो रहा है

नेहा की ओर से एसएसपी दफ्तर में पत्र देकर बताया गया है कि उसके पिता असमत अली की मौत हो चुकी है। बहन, बहनोई और एक अन्य व्यक्ति मां के साथ मिलकर उसकी शादी ऐसे शख्स से करने का दबाव बना रहे थे जो अपनी पत्नी को तलाक देने के बाद उसका हलाला करा चुका था। उन्हें यह शादी पसंद नहीं थी। परिवार ने दबाव बनाया तो उन्होंने घर छोड़ दिया।

परिजनों ने कराई झूठी रिपोर्ट 
नेहा ने अपने धर्म परिवर्तन का प्रमाणपत्र तो साथ लगाया है लेकिन शादी का जिक्र नहीं किया है। उन्होंने बताया कि परिजनों ने संजयनगर निवासी मोहित सिंह के खिलाफ अपहरण की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी है, जबकि उन्होंने अपनी मर्जी से घर छोड़ा है और बिना किसी दबाव के सनातन धर्म अपनाया है।

नेहा ने कहा कि परिवार से उन्हें जान का खतरा है। ये लोग उनकी हत्या करा सकते हैं। मोहित व उसके परिवार को भी खतरा है। चेतावनी दी कि कोई खतरा हुआ तो उन्हीं का परिवार जिम्मेदार होगा।

About jagatadmin

Check Also

अरविंद केजरीवाल के PA पर लगा मारपीट का आरोप, CM हाउस पहुंची पुलिस

नई दिल्ली : – आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *