ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि, लखनऊ साईबर सेल ने राजस्थान के भरतपुर से आरोपी सरफराज को गिरफ्तार किया.

यूपी 112 के व्हाट्सएप नंबर पर आरोपी ने सीएम योगी को धमकी दी थी. सुशांत गोल्फ सिटी थाने में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज की गई थी.

बता दें कि, सीएम योगी आदित्यनाथ तीन दिनों के अंदर दो बार मारने की धमकी दी गई. 8 अगस्त से पहले 2 अगस्त को भी सीएम को धमकी मिली थी.

साथ ही उन्हें यूपी चुनाव से पहले भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. हालांकि, गोरखपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.  13 अगस्त को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली. लखनऊ के आलमबाग इलाके में रहने वाले देवेंद्र तिवारी के घर पर एक बैग में धमकी भरी चिट्ठी मिली थी, जिसमें मुख्यमंत्री योगी और देवेंद्र तिवारी को बम से उड़ाने की बात कही गई थी. इसके बाद से ही पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है.

About jagatadmin

Check Also

लखनऊ में दुष्कर्म एवं लूटपाट के बाद महिला की हत्या का मुख्य आरोपी पुलिस से मुठभेड़ में ढेर हो गया

राजधानी लखनऊ में दुष्कर्म एवं लूटपाट के बाद महिला की हत्या का मुख्य आरोपी शुक्रवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *