ताज़ा खबर
Home / एक्सिस बैंक आया ठग के झांसे में,41 लाख ठगे

एक्सिस बैंक आया ठग के झांसे में,41 लाख ठगे

एक बार फिर बड़ी ठगी की वारदात हुई है। इस बार खुद एक बैंक ठगी का शिकार हुआ है। निजी कंपनी का निर्देशक बताकर ठग ने पहले एक्सिस बैंक को झांसे में लिया, फिर बैंक प्रबंधन से 41 लाख रुपए ठग लिया। मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की गई है।

जानकारी के मुताबिक एक्सिस बैंक के टैगोर नगर स्थित शाखा में ठगी हुई है। अज्ञात ठग ने खुद को अग्रसेन इस्पात प्राइवेट लिमिटेड का निर्देशक बताया था। अपनी कंपनी के ई-मेल आईडी से बैंक प्रबंधक को लेटर हैड की स्कैन कॉपी भेजकर और मूल आईडी बैंक पहुंचाकर देने का झांसा दिया। इसके बाद बैंक प्रबंधन से अपने खाते में 41 लाख 4 हजार 300 रुपए डलवा लिए। इसके बाद न तो मूल आईडी दी और ना ही कोई दस्तावेज दिए।

शिकायतकर्ता ने शिकायत में कहा है कि एक्सिस बैंक को गलत तरीके से नुकसान पहुंचाने के लिए धोखाधड़ी कर भारतीय दंड संहिता एवं साइबर ला के अंतर्गत आपराधिक विश्वासघात करने का कार्य किया गया है। तथ्यों की प्रारंभिक जांच करने से ऐसा प्रतीत होता है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बैंक अधिकारियों का फायदा उठाया है और फर्जी निर्देशों के आधार पर फर्जी लेन देन को अंजाम दिया है।विस्तृत जांच की जाए। बता दें कि रायपुर में लगातार ठगी की वारदात हो रही है। पुलिस जांच में जुटी है। पूर्व में कई मामलों का राज तक खोला जा चुका है। कई आरोपित हिरासत में भी लिए जा चुके हैं। बावजूद वारदात थम नहीं रही है।

About jagatadmin

Check Also

पूर्व CM भूपेश बघेल पुलवामा आतंकवादी घटना पर बोले- सुरक्षाबलों की चूक से पर्यटकों का नरसंहार

भिलाई-प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज प्रेस वार्ता के माध्यम से कश्मीर पहलगाम में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *