ताज़ा खबर
Home / मनोरंजन / राहुल गांधी पर कसा तंज? बोले- जाहिल हैं हिंदू और हिंदुत्व को अलग बताने वाले, अनुपम खेर

राहुल गांधी पर कसा तंज? बोले- जाहिल हैं हिंदू और हिंदुत्व को अलग बताने वाले, अनुपम खेर

देश में चुनावी सरगर्मी बढ़ते ही धर्म को लेकर तमाम तरह की बातें शुरू हो जाती हैं। बीते दिनों राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हिंदू, हिंदुत्व और हिंदुइज्‍म को अलग-अलग बताया। इसको लेकर सियासी खेमे में खूब बयानबाजी हो रही है, वहीं अब बॉलिवुड के दिग्गज ऐक्‍टर अनुपम खेर(Anupam Kher) ने भी बिना नाम लिए कांग्रेस नेता पर तंज कसा है!

अनुपम खेर का कहना है कि जो लोग हिंदू (Hindu), हिंदुत्‍व (Hindutva) और हिंदुइज्‍म (Hinduism) को अलग-अलग बताते हैं, असल में वो अनपढ़ हैं, जाहिल हैं और कन्‍फ्यूज हैं। खेर का कहना है कि धर्म जीवन जीने की शैली है, एक लाइफस्टाइल है और कोई भी इस तरह की बात कर सदियों पुराने धर्म की जड़े नहीं हिला सकता। अनुपम खेर आगे यह भी कहते हैं कि वह किसी बहस में नहीं पड़ना चाहते, लेकिन उनकी बचपन से एक धर्म को लेकर आस्था है और यदि वह किसी मंदिर की तारीफ कर रहे हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह मस्ज‍िद, गिरजाघर या किसी दूसरे धर्म की आलोचना कर रहे हैं।

‘टाइम्‍स नाऊ’ से बातचीत में अनुपम खेर ने कहा, ‘ये जो आप धर्म की बात कह रही हैं, ये तो हमेशा से चला आ रहा है। हमारे तो देश का विभाजन ही धर्म के नाम पर हुआ है। ऐसा नहीं है कि नेताओं ने पहली बार या लोगों ने पहली बार ये मुद्दा उठाया है या ऐसी बात कही है। ये होना नहीं चाहिए। आप एक धर्म में पैदा हुए हैं और आप उसे फॉलो करते हैं। मैं बहुत से लोगों को देखता हूं जो हिंदू और हिंदुत्व के बारे में बात करते हैं, मेरे लिए यह बातें बकवास हैं।

अनुपम खेर आगे कहते हैं, ‘आप कितना भी मुझे समझा दो। तकनीकी तौर पर आप ये कहेंगे कि ये हिंदू है और हिंदुत्‍व से अलग है। सीधी सी बात है कि आप एक धर्म में पैदा हुए हैं। आप उस धर्म का अनुसरण करते हैं। उसके हिसाब से जिंदगी जीते हैं। इसी तरह जो सिख हैं, जो मुसलमान हैं, जो ईसाई हैं, वह उसी हिसाब से अपना जीवन जीते हैं। इसलिए इसमें कोई अंतर नहीं है। मतलब आप टेक्‍न‍िकली ये कहें कि ये उबला हुआ अंडा है और ये कच्चा अंडा है। मेरे लिए वह अंडा है। इसमें कोई अंतर नहीं है। इस अंडे का यह ऑमलेट बना है। इस अंडे का ये बॉयल्ड ऐग बना है। अब आप मुझे अलग-अलग बोलकर यह समझाने की कोश‍िश मत कीजिए। हिंदू, हिंदुत्व या हिंदुइज्म ये सब वे ऑफ लाइफ यानी जीवन जीने की शैली है।’

बॉलिवुड ऐक्‍टर ने कहा कि सिर्फ जाहिल और अनपढ़ लोग हैं जो इसमें अंतर निकालकर बीच का एक रास्‍ता ढूंढ़ रहे हैं। अनुपम खेर ने आगे कहा, ‘हमें तो बचपन से सिखाया गया है कि सभी धर्मों का सम्‍मान करो। मुझे याद है मेरी मां और मेरे पिता ने बचपन में ही, जब हम मॉल रोड में रहते थे रास्ते में गिरजाघर आता था, मंदिर आता था और मस्ज‍िद आता था, हमने हर जगह बचपन से मत्‍था टेका है। मैं आज भी जुहू से बोरीवली या जुहू से चर्चगेट जाता हूं, मैं हर जगह सिर झुकाता हूं। दरगाह पर सिर झुकाता हूं। यह सारी बातें सिर्फ और सिर्फ बकवास बातें हैं।’


अनुपम खेर कहते हैं कि जो भी लोग इस तरह की बातें कर रहे हैं, इस बारे में बात कर रहे हैं हिंदू, हिंदुत्‍व और हिंदुइज्‍म को लेकर नैरेटिव बनाने की कोश‍िश कर रहे हैं, वे सब अनपढ़ हैं, बकवास कर रहे हैं, कन्‍फ्यूज हैं और उनकी बातों में कोई सेंस नहीं है। खेर कहते हैं, ‘आप कैसे एक धर्म की अलग व्‍याख्‍या कर सकते हैं जो सदियों से चला आ रहा है।

जिसे 800 साल के मुगल राज कुछ नहीं कर सके, 200 साल के अंग्रेज कुछ नहीं कर सके। उसके बारे में आप क्‍या ही अलग नैरेटिव तैयार करना चाहते हैं। यदि मैं एक मंदिर की तारीफ कर रहा हूं जिसे मैं मानता हूं तो लोग यह कैसे समझने लगते हैं कि मैं एक चर्च की या एक मस्ज‍िद की आलोचना कर रहा हूं। मैं एक आस्‍था के साथ बड़ा हुआ हूं और उसके बारे में मुझे दूसरों से अध‍िक जानकारी है। मैंने उसमें आज तक जो भी देखा है वो बेहतरीन है।’

अनुपम खेर का मानना है कि यदि आज कुछ लोग शांति से बिना किसी दूसरे को नुकसान पहुंचाए अपने धर्म की रक्षा करना चाहते हैं तो इसमें क्‍या बुराई है। वह कहते हैं, ‘इसमें गलत क्‍या है और हमें यह क्यों नहीं करना चाहिए? मैं जब पशुपति नाथ मंदिर जाता हूं, वहां श‍िवलिंग देखता हूं और मंत्र सुनता हूं, मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। बचपन से मेरी परवरिश ऐसे ही हुई है। इसलिए मैं यदि अपने धर्म के बारे में बात कर रहा हूं तो इसका मतलब ये नहीं है कि मैं दूसरे धर्म की आलोचना कर रहा हूं या उसे बुरा बता रहा हूं।’

About jagatadmin

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई ने दी धमकी, सलमान खान का घमंड तोड़कर रहेंगे

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने  बड़े खुलासे किए तो वहीं सलमान को फिर धमकी दी है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *