ताज़ा खबर
Home / दुर्ग भिलाई / एक किलोमीटर में 4 जगह लिकेज,पीडब्लूडी को भेजा पत्र

एक किलोमीटर में 4 जगह लिकेज,पीडब्लूडी को भेजा पत्र

रिसाली नगर पालिक निगम क्षेत्र के श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र सूर्यानगर पंप हाऊस में आॅपरेटर को सोते देख आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने जमकर फटकार लगाई। इस क्षेत्र में चार अलग-अलग जगहों से पेयजल पाइप लाइन लिकेज मिला। हालात को देखने के बाद आयुक्त ने पंप आॅपरेटर पारेश्वरनाथ को हटाने के निर्देश दिए। दरअसल रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे बुधवार सुबह 7 बजे वार्ड 21 सूर्या नगर पहुंचे। यहां पर बोर से पेयजल सप्लाई की जाती है।

नाली किनारे 4 जगहों पर पाइप लाइन लिकेज देख आयुक्त पंप हाऊस पहुंचे। आवाज लगाने के बाद भी आॅरेटर की नींद नहीं टूटने पर आयुक्त ने नाराजगी जाहिर करते आॅपरेटर को जमकर फटकारा। पूछने पर नागरिकों ने बताया कि सुबह 7 बजे से बोर चालू होता है और दोपहर 2 बजे तक पानी उपलब्ध कराया जाता है। इस जानकारी के बाद आयुक्त ने निर्देश दिए कि आवश्यकता अनुसार पानी उपलब्ध कराया जाए। जबरदस्ती पानी सड़क पर न बहाए। माॅर्निंग विजिट के दौरान नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, सहायक अभियंता राजकुमार जैन, उपअभियंता डिगेश्वरी चंद्राकर, उमयंती ठाकुर, स्वच्छता निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार आदि उपस्थित थे।

About jagatadmin

Check Also

शादीशुदा गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड दोनों ने साथ में लगाई फांसी

भिलाई नगर :दुर्ग जिले के खोपली गांव में एक शादीशुदा प्रेमिका ने युवक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *