ताज़ा खबर
Home / देश / होटल के बंद कमरे में मिली प्रेमी जोड़े की लाश

होटल के बंद कमरे में मिली प्रेमी जोड़े की लाश

इंदौर :  मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक निजी होटल में 2 लोग एक साथ मृत पाए गए। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की। प्रेमी युगल  ने 1 साल पहले ही शादी कर साथ में रह रहे थे ।

दरसअल भंवर कुवा पुलिस थाना के एक होटल में 3 दिन पहले रुकने आए कपल ने जब दरवाजा नहीं खोला तो इस मामले में होटल के कर्मचारियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और जैसे ही दरवाजा खुलवाया गया । लड़का फांसी के फंदे पर लटका था तो वहीं लड़की बिस्तर पर मृत पड़ी थी ।

भवर कुआं पुलिस थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि दोनों ही मृतक ने 1 साल पहले घरवालों के खिलाफ जाकर शादी की थी जिससे दोनों के परिजनों के द्वारा पुलिस में शिकायतें भी की गई थी, लेकिन दोनों बालिग थे इस वजह से पुलिस ने भी समझाइश देकर मामले सुलझा दिया था। इस मामले में मृतका के भाई राहुल सोलंकी ने भी मृतक युवक पर कई आरोप लगाए हैं।

About jagatadmin

Check Also

‘बंगाल जल रहा, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की आंखें बंद हैं’, बीजेपी ने सीजेआई के खिलाफ खोला मोर्चा, कांग्रेस बोली- ध्‍यान भटकाने की साजिश!

नई दिल्ली: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने शुक्रवार को एक ऐसा बयान दिया, जिसने सत्ता और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *