ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / स्मार्ट सिटी लि. द्वारा निर्मित सड़कों का किया निरीक्षण,कलेक्टर

स्मार्ट सिटी लि. द्वारा निर्मित सड़कों का किया निरीक्षण,कलेक्टर

रायपुर   कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने आज रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर में निर्मित किए जा रहे हैं जोनल स्मार्ट सड़कों के प्रगति की जानकारी लेने निर्माण कार्याें का निरीक्षण किया।

इस दौरान नगर निगम आयुक्त सह रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक श्री प्रभात मलिक, अतिरिक्त प्रबंध संचालक श्री चंद्रकांत वर्मा सहित रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तकनीकी टीम भी मौके पर साथ थी।

इस दौरान कलेक्टर  सौरभ कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इन सड़कों को इस तरह से विकसित किया जाए

कि यातायात सुविधाजनक एवं सुव्यवस्थित हो सके, साथ ही इन सड़कों पर रोशनी, जल निकास की पर्याप्त व्यवस्था रहे।

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा जोनल रोड-4 अंतर्गत 1.62 करोड़ की लागत से कोतवाली चौक से नगर निगम और 8.7

करोड़ की लागत से महिला थाना चौक से राजीव गांधी चौक होते हुए शास्त्री चौक तक स्मार्ट सड़क का निर्माण किया जा रहा है।

वहीं जोनल रोड़-2 अंतर्गत 1.60 करोड़ रूपये की लागत से कलेक्टोरेट चौक से खालसा स्कूल तक स्मार्ट सड़क का निर्माण किया जा रहा है।

इन सड़कों पर ड्रेनेज सिस्टम, बीटी, अंडर ग्राउंड केबलिंग, सोलर लाईट, फुटपाथ सहित सभी आवश्यक सुविधाओं को ध्यान में रखकर निर्माण कार्य किया जा रहा है।

इस दौरान रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के मैनेजर सिविल श्री राकेश गुप्ता, श्री एस.पी. साहू, डिप्टी मैनेजर श्री राजेश राठौर, श्री अमित मिश्रा, असिस्टेंट मैनेजर श्री योगेंद्र साहू भी उपस्थित रहे।

About jagatadmin

Check Also

चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस,बागेश्वर महाराज की कथा का खर्च जुड़ेगा भाजपा प्रत्याशी के खाते में

कोरबा : बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हनुमत कथा कार्यक्रम में हुए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *