ताज़ा खबर
Home / Uttar Pradesh / उत्तर भारत पर भी तूफान का असर

उत्तर भारत पर भी तूफान का असर

महाराष्ट्र तथा अन्य पश्चिमी तटीय इलाकों में कहर ढा रहे चक्रवाती तूफान ‘ताउ-ते’ (Cyclonic Storm Tauktae) का असर उत्तर भारत में भी दिखाई देना शुरू हो गया है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने की संभावना है.

लखनऊ में आंचलिक मौसम केंद्र के निदेशक जे पी गुप्ता ने बताया कि चक्रवाती तूफान ‘ताउ-ते’ (Cyclonic Storm Tauktae) की वजह से 19 मई को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली-एनसीआर के  ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर तेज हवा और धूल भरी आंधी भी चलेगी. इस तूफान के साथ साथ पश्चिमी विक्षोभ भी अपना असर दिखाएगा. जिसकी वजह से बारिश का सिलसिला 20 मई तक जारी रहने का अनुमान है.मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई. इस अवधि में गोरखपुर मंडल में दिन के तापमान में खासी बढ़ोत्तरी हुई. गोरखपुर, प्रयागराज, बरेली तथा मेरठ मंडलों में अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. इस दौरान बांदा राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

About jagatadmin

Check Also

दूसरी महिला के साथ रह रहे प्रोफेसर पति को पत्नी ने ढूंढ कर पीटा छूटी नही मिलने का बनता था बहाना

बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर का रहने वाला एक व्यक्ति एक ग्रेटर नोएडा की एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *