


छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से लगे गढ़चिरौली में सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फायरिंग कोहका के कामखेड़ा जंगलों में हुई। सुबह गढ़चिरौली पुलिस की विशेष लड़ाकू यूनिट सी-60 कमांडो की टीम और अन्य सुरक्षाकर्मी इलाके की गश्त कर रहे थे, तभी नक्सलियों से इनका आमना- सामना हो गया।पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने बताया पुलिस को टीम को खुफिया जानकारी मिली थी कि इस 25 नक्सलियों का समूह जंगल में जमा हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम को देखकर, नक्सलियों ने उन पर गोलियां चलानी शरू कर दी जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की।


मुठभेड़ करीब एक से डेढ़ घंटे तक चली। पुलिस की हैवी फायरिंग से घबराकर नक्सली भाग गए। इसके बाद इलाके की तलाशी के दौरान पुलिस को दो नक्सलियों के शव मिले जिसमें एक महिला थी। वहीं पर अन्य नक्सल संबंधित सामग्रियां मिलीं हैं। पुलिस की टीम बेस कैंप की ओर लौट रही है। इसके बाद मुठभेड़ को लेकर कुछ और जानकारी भी सामने आ सकती है।