ताज़ा खबर
Home / खास खबर / पबजी के शौक में उड़ा दिए लाखों रूपए

पबजी के शौक में उड़ा दिए लाखों रूपए

जम्मू संभाग में उधमपुर के रैंबल निवासी एक युवक ने पबजी के शौक को पूरा करने के लिए पूरे परिवार को तबाह कर दिया। बेटे की करतूत पता होने पर परिजनों के होश उड़ गए। पिता ने घर बनवाने के लिए एक-एक रुपया जोड़कर रकम जमा की थी। जिसे बेटे ने गंवा दी। बेटे की इस हरकत से परिवार सदमे में है, वहीं उसके पिता ने सभी अभिभावकों से एक अपील की है।

जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले पिता ने बेटे के बैंक अकाउंट में दो लाख रुपये जमा करवाए थे, ताकि घर के निर्माण कार्य में मदद हो सके। लेकिन बेटे ने पबजी गेम में दो लाख रुपये उड़ा दिए।

इसकी जानकारी पिता को तब मिली जब उन्होंने बेटे को बैंक से दो लाख रुपये निकालने को भेजा, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। इससे सभी परेशान हो गए। हर जगह तलाश करने के बाद परेशान पिता ने रैंबल पुलिस चौकी में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

एसएचओ ने तहकीकात शुरू की। छानबीन में पता चला कि उक्त युवक दिल्ली में है। पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर युवक से बात की और घर लौटने के लिए समझाया।

पुलिस ने युवक के बैंक अकांउट को भी खंगाला, जिससे जानकारी मिली कि युवक ने दो लाख रुपये बैंक से निकाले हैं। आगे की जांच व पूछताछ में पता चला कि उसने सभी रुपये पबजी गेम में उड़ा दिए हैं बाद में घर लौटे युवक ने परिजनों से माफी मांगी और दोबारा कभी पबजी खेलने से तौबा की। वहीं, पिता ने कहा कि बेटे से गलती हुई है। इसके साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि मोबाइल पर गेम खेलने वाले बच्चों का अभिभावक खास ध्यान रखें।

 

About jagatadmin

Check Also

पलाश के फूल के फायदे

औषधीय गुणों की खान है पलाश के फूल,कई बीमारियों की कर देता है छुट्टी!

Benefits of Palash flower : आयुर्वेद चिकित्सक ने बताया कि गर्मी के दिनों में बढ़ते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *