ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / सचिन की ये यादें कर रहीं आंखें नम: कमर पर टायर बांध लगाते थे दौड़, मां-पिता और बहन को याद आए बीते हुए हर पल

सचिन की ये यादें कर रहीं आंखें नम: कमर पर टायर बांध लगाते थे दौड़, मां-पिता और बहन को याद आए बीते हुए हर पल

राजोरी में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले पैरा ट्रूपर सचिन लौर के दुनिया से चले जाने के बाद उनकी बहुत सी यादें पल-पल उनके पिता, भाई, बहन, होने वाले ससुरालियों की आंखें नम कर रही हैं। होने वाली पत्नी को बोलते थे डॉल

जिस लड़की से शादी होने वाली थी उसकी मां सोन देवी शहीद की मां से विलाप करते हुए कह रही थी कि बेटी को इतना प्यार दिया कि याद रहेगा। कॉल पर उसे डॉल बोलता था। ड्यूटी पर तैनात रहने के दौरान जब वीडियो कॉल करता तो अपने साथियों से बोलता था कि फ्री में मुंह दिखाई नहीं करने दूंगा..। बता दें कि मथुरा मांट के गांव जेसमा से 8 दिसंबर को सचिन की शादी होने वाली थी। शादी से पहले ही वह अपनी होने वाली पत्नी से प्यारा जताता था, जिसका जिक्र विलाप करते समय सोन देवी कर रही थीं।

Some memories of martyr Sachin Laur

उसकी छुट्टी 20 नवंबर को छुट्टी मंजूर हो गई थी, लेकिन कैप्टन शुभम गुप्ता निवासी आगरा के सचिन से मधुर संबंध होने से शुभम ने सचिन को अपने साथ चलने के लिए रोक लिया था। आगामी 1 दिसंबर को सचिन अपने गांव नगरिया गौरौला छुट्टी लेकर पहुंचने वाला था। सचिन की ससुराल के लोग भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। सचिन जांबाज होने के साथ साथ भक्ति व पूजा में विश्वास रखते थे। माता पिता व ग्रागीणों के साथ ब्रज चौरासी कोष की तीन बार परिक्रमा कर चुके थे। साथ ही छूट्टी पर जब भी गांव आते थे तो पगड़ी बांधने का शौक रखते थे। छुट्टी के दौरान सचिन घर व खेती के कार्य में जूट रहते थे  कमर में टायर बांध कर दौड़ते थे 12 किमीछुट्टी के दौरान गांव आने पर सचिन हर रोज सुबह के समय रस्से के सहारे कमर से टायर बांधकर 12 किलोमीटर दौड़ लगाते थे। सचिन ने कस्बे के बाबूजी कान्वेंट से बारहवीं तक की शिक्षा पूर्ण की। एक हजार बच्चों में से सचिन सहित 19 बच्चों का चयन भारतीय सेना की विशेष यूनिट पैरा ट्रूपर में हुआ था। उसके बाद छंटनी होने के बाद 11 बच्चों को जम्मू कश्मीर के लिए चयनित किया गया था।

About jagatadmin

Check Also

दूल्हा को मंडप से उठा ले गई प्रेमिका, शादी समारोह में मचा खलबली

कांकेर: जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर ग्राम कोकपुर में दूल्हे को मंडप से प्रेमिका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *