ताज़ा खबर
Home / देश / अंतिम संस्कार से पहले जिंदा हुई महिला, इलाज के दौरान की हो गई थी मौत

अंतिम संस्कार से पहले जिंदा हुई महिला, इलाज के दौरान की हो गई थी मौत

हमीरपुर; उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में कुदरत का बड़ा करिश्मा देखकर लोग दंग रह गए. एक महिला की इलाज के दौरान मौत होने के कई घंटे बाद न सिर्फ उसकी सांसें चलने लगी, बल्कि कफन में बंधी महिला अचानक उठकर पति से पानी मांगने लगी. यह दृश्य देखकर पहले तो घर वाले दहशत में आ गए, लेकिन फिर महिला को जिंदा देखकर पति की आंखें खुशी से भर आई। महिला अब अपने घर आ गई है. उसके दोबारा जीवित होने पर घर में जश्र का माहौल है.

हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र के सदर गांव के मातादीन रैकवार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गुजर बसर कर रहा है. इसकी पत्नी अनीता (34) काफी समय से कैंसर जैसी बीमारी से पीडि़त है. शुरू में परिजनों को इसकी कैंसर बीमारी की जानकारी नहीं हो सकी. लेकिन पड़ोसी मध्यप्रदेश के भोपाल और छतरपुर में जांच के दौरान गंभीर बीमारी होने की बात बताई गई.

पत्नी के इलाज के लिए मातादीन ने अमृतसर, जालंधर और चंडीगढ़ के बड़े हॉस्पिटल तक दौड़ लगाई। इन हॉस्पिटलों में महिला का इलाज कराया गया. परिजन ने बताया कि शुरू में बुखार और दर्द की शिकायतें होने पर यहां के क्षेत्र के अस्पताल में इलाज कराया गया था, लेकिन कोई फायदा नहीं मिला. इसके बाद महानगरों के हॉस्पिटल जाना पड़ा. जांच में कैंसर बीमारी होने के लक्षण दिखने पर अनीता को जालंधर के बड़े हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां कई दिनों तक डाँक्टरों ने इलाज किया. इलाज कराने में मातादीन आर्थिक स्थिति से और भी कमजोर हो गया. इलाज के दौरान पत्नी की सांसें थम गई. डॉक्टरों ने भी महिला को मृत घोषित करते हुए शव परिजनों को सौंप दिया. लेकिन कई घंटे बाद उसके दोबारा जीवित होने पर परिवार के लोग भौंचक्के रह गए. गांव के लोग इसे कुदरत का करिश्मा मान रहे है.

मातादीन रैकवार ने बताया कि जालंधर के हास्पिटल में इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई थी. डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया था. उन्होंने बताया कि अनीता का शव हास्पिटल से मिलने पर उसे एम्बुलेंस के जरिए हमीरपुर स्थित गांव लाया जा रहा था, तभी नोएडा के पास बीच रास्ते में  पत्नी की सांसें चलने लगी.

About jagatadmin

Check Also

Vat Savitri Vrat 2024: वट सावित्री व्रत कब, जानें तिथि, पूजाविधि और नियम

Vat Savitri Vrat 2024 Kab Hai: वट सावित्री व्रत, जिसे सावित्री अमावस्या या वट पूर्णिमा के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *