



प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अक्सर युवाओं को अपनी बातों से प्रेरित करते रहते हैं। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर लाल किले की प्राचीर से उनके भाषण में उनका वह नारा युवाओं के दिल को छू गया, जिसमें उन्होंने कहा कि जब हम धरती से जुड़े रहेंगे, तभी तो ऊंचा उड़ेंगे।
महिलाओं के सम्मान की बात हो या फिर युवाओं को स्टार्टअप के मामले में आगे बढ़ने की बात, लाल किला परिसर में स्कूली बच्चों के स्थान पर बैठे एनसीसी कैडेट उनकी प्रेरणादायी बातों से भावविभोर थे।
युवाओं की खुशी का तब ठिकाना नहीं रहा, जब भाषण समाप्त करने के बाद सुरक्षा घेरा तोड़कर पीएम उनके बीच पहुंच गए। पीएम के कहने पर पंजाब, राजस्थान और गुजरात के युवाओं ने नृत्य-संगीत की प्रस्तुति दी।
खास बात यह थी कि ये युवा भारत के नक्शे की आकृति में राज्यों की पारंपरिक वेशभूषा में बैठे थे। प्रधानमंत्री एक-एक राज्य के एनसीसी कैडेट के पास पहुंचे और क्षणभर की मुलाकात में ही उनका दिल जीत लिया।
युवाओं का कहना था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भाषण उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहना था कि ऐसा लगता है कि आज के संबोधन का केंद्र वह थे, क्योंकि उन्होंने अगले 25 वर्ष में युवा पीढ़ी से बहुत ज्यादा अपेक्षा की है।