ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / 743 मतदान केंद्रों में लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से रखी गई निगरानी

743 मतदान केंद्रों में लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से रखी गई निगरानी

दुर्ग: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार जिला कार्यालय के सभाकक्ष में मतदान दिवस वेबकास्टिंग कंट्रोल रूम बनाया गया। जिसमें जिले से 22 कर्मचारीयों की ड्युटी लगाई गई। जिससे जिले में हो रहे मतदान व मतदान केंद्रों की निगरानी की जा रही थी। यह कार्य सुबह 5 बजे से प्रारंभ किया गया जो मतदान कार्य समाप्ति तक निरंतर की गई। चिप्स की निदेशक श्रुति अग्रवाल ने बताया कि जिले के कुल 743 मतदान केंद्रों में निगरानी की गई।

जीपीएस सिस्टम के माध्यम से इवीएम मशीन की ट्रेकिंग की गई तथा बसों के मार्गों की जानकारी भी ली गई। उन्होंने बताया कि उक्त कार्य के लिए विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए। जिसमें पाटन विधानसभा क्षेत्र के लिए मुकेश कोठारी मोबाइल नं. 7999597069 के अंतर्गत 123 मतदान केंद्र, दुर्ग ग्रामीण के लिए शैलेष भगत 8959931620 के अंतर्गत 114 मतदान केंद्र, दुर्ग शहर के लिए ख्याति नेताम 7828680451 के अंतर्गत 109 मतदान केंद्र, भिलाई नगर पवन ठाकुर मोबाइल नंबर 9669592483 के अंतर्गत 84 मतदान केंद्र, वैशाली नगर लवकेश धु्रव मोबाइल नंबर 9907339864 के अंतर्गत 123 मतदान केंद्र, अहिवारा पंचराम सलामे मोबाइल नंबर 9425558879 के अंतर्गत 130 मतदान केंद्र, साजा (आंशिक) व बेमेतरा (आंशिक) के लिए कविता पटेल मोबइल नंबर 7999587670 के अंतर्गत 50 मतदान केंद्र है। डिप्टी कलेक्टर दीपक निकुंज ने बताया कि वेबकास्टिंग के दौरान निर्वाद रूप से कार्य सुचारू रूप से चला। किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई।

About jagatadmin

Check Also

दूल्हा को मंडप से उठा ले गई प्रेमिका, शादी समारोह में मचा खलबली

कांकेर: जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर ग्राम कोकपुर में दूल्हे को मंडप से प्रेमिका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *