ताज़ा खबर
Home / Bastar / नक्सली हमला, आईईडी ब्लास्ट में एक जवान शहीद

नक्सली हमला, आईईडी ब्लास्ट में एक जवान शहीद

बीजापुर में आईईडी (IED) ब्लास्ट हुआ है जिसमें सीआरपीएफ (CRPF) के एक जवान शहीद (Martyr) हो गए. ये आईईडी ब्लास्ट पामेड़ क्षेत्र के धर्मारम में चिंतावगु नदी के पास हुआ है. ये घटना बुधवार (28 सितंबर) देर शाम 6:20 बजे की है, जवान उस वक्त एरिया डोमिनेशन पर थे.

बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने कहा कि पामेड़ थाना सीमा के तहत आने वाले धर्मावरम कैंप के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ 196 बीएन के एक जवान शहीद हुए हैं.

शहीद जवान का नाम सतपाल सिंह है जोकि हरियाणा (Haryana) के रहने वाले थे. छत्तीसगढ़ में एक हफ्ते पहले ही नक्सलियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने शहादत दी थी.

शहीद जवान का नाम नूर हुसैन था और वे हरियाणा के यमुनानगर जिले के रहने वाले थे. बीजापुर में ही तैनात थे. ड्यूटी के दौरान, नक्सलियों ने उनकी टुकड़ी पर हमला किया था, जिसमें नूर हुसैन शहीद हो गए थे. इसी साल जून के महीने में भी छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर नक्सलियों ने हमला किया था.

जिसमें सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए थे और कई अन्य घायल हुए थे. नुआपड़ा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) पर ये हमला किया गया था.

जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को भागने पर मजबूर कर दिया था. इस हमले में एएसआई शिशु पाल सिंह, एएसआई शिव लाल और कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार सिंह शहीद हो गए थे. राज्य सरकार ने प्रत्येक शहीद के परिवार को 20-20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी.

नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा आईईडी विस्फोट किया गया था. इसमें भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के सहायक उप-निरीक्षक रैंक के एक अधिकारी शहीद (Martyr) हो गए थे. ये घटना आईटीबीपी के सोनपुर कैंप से तीन किलोमीटर के दायरे में हुई थी.

 

 

About jagatadmin

Check Also

स्टंट करना कपल को पड़ा भारी, एसपी की गाड़ी को देख दोनों भागने लगे

जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के एसपी शशि मोहन सिंह ने सड़क पर बाइक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *