ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / आवास ,पर्यावरण मंत्री ओ. पी. चौधरी ने प्रधानमंत्री सह मुख्यमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को सौपी घर की चौबी

आवास ,पर्यावरण मंत्री ओ. पी. चौधरी ने प्रधानमंत्री सह मुख्यमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को सौपी घर की चौबी

दुर्ग : आवास मंत्री ने दी प्रधानमंत्री सह मुख्यमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को उनके सपनो के घर की चाबी, नवा रायपुर अटल नगर में गूंजा सबके लिए आवास का नारा, साथ ही मंडल का मॉनिटरिंग पोर्टल और अटल विहार योजना गुरुर जिला बालोद तथा सेलुद जिला दुर्ग का शुभारंभ।

बुधवार को आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओ. पी. चौधरी ने प्रधानमंत्री सह मुख्यमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को उनके आवास की चॉबी हस्तांतरित किया गया। इसके अलावा मंडल द्वारा पारदर्शिता लाने मॉनिटरिंग पोर्टल (डैश बोर्ड) तैयार किया गया है जिसका शुभारंभ  मंत्री द्वारा मंच से किया गया। लोगों की मांग और उत्सुकता को देखते हुए मंडल द्वारा किफायती दरों पर अटल विहार योजना गुरुर जिला बालोद तथा सेलुद जिला दुर्ग का भी शुभारंभ किया गया।

आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओ. पी. चौधरी ने मौके पर लोगो के समस्याओ को भी सुना एवं त्वरित उनका निदान भी किया। अटल सुशासन मिशन में अंतर्गत विभागीय मंत्री चौधरी के निर्देश पर मॉनिटरिंग हेतु डैश बोर्ड निर्माण किया गया है, जिससे मण्डल की योजना की प्रगति की समीक्षा की जायेगी तथा प्रदेशवासियों को गुणवत्ता पूर्ण आवास प्रदान किया जायेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता  सांसद लोकसभा रायपुर सुनील सोनी ने किया तथा अपने उदबोधन में यह भी बताया कि देशभर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लगभग 4.5 करोड़ आवास का निर्माण कर गरीब को आबंटित कर उन्हे पक्के मकान उपलब्ध कराया गया है। विशिष्ठ अतिथि के रूप में  विधायक आरंग गुरु खुशवंत साहेब के साथ  सरपंच ग्राम पंचायत नवागांव खपरी सुजीत कुमार घिदौड़े, सचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल एम् संगीता, मण्डल आयुक्त अय्याज तंबोली, अपर आयुक्त हर्ष कुमार जोशी  सहित छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के समस्त अधिकारी / कर्मचारी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

About jagatadmin

Check Also

दूल्हा को मंडप से उठा ले गई प्रेमिका, शादी समारोह में मचा खलबली

कांकेर: जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर ग्राम कोकपुर में दूल्हे को मंडप से प्रेमिका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *