ताज़ा खबर
Home / दुर्ग भिलाई / विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित

विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित

दुर्ग विश्व आदिवासी दिवस प्रति वर्ष की भांति  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की अध्यक्षता में   वर्चुअल कार्यक्रम जिले में चिप्स कक्ष कलेक्ट्रेट परिसर दुर्ग में आयोजित हुआ। इस आयोजन में संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय के वर्ष 2019-20 में उत्तीर्ण एवं दो आईटी एवं पांच एनआईटी में चयनित 03 अनुसूचित जनजाति के, 03 अनुसूचित जाति के एवं 01 अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को लैपटाॅप के लिए 50000 रुपये की राशि का चेक विधायक श्री अरुण वोरा एवं जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के कर कमलों से प्रदाय किया गया।

वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास एवं स्कूल शिक्षा मंत्री तथा वन मंत्री द्वारा शासन के संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तार से बताये गये जानकारियों को ध्यान पूर्वक सुना एवं राज्य के विकास के संबंध में किये जाने वाले कार्यो के संबंध में अवगत हुए।

इस आयोजन में  अरुण वोरा विधायक दुर्ग शहर विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ वेयर हाउस,  धीरज बाकलीवाल महापौर नगर निगम दुर्ग, श्रीमती शालिनी रिवेंद्र यादव अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग,  अशोक कुमार साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, सुश्री नीता लोधी अध्यक्ष अंत्यावसायी वित्त एवं विकास निगम, श्री आर. एन. वर्मा सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग,

श्रीमती तुलसी साहू अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई सदस्य राज्य महिला आयोग, गया पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर, निर्मल कोसरे अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण, रामजी ठाकुर आदिवासी समाज अध्यक्ष,

अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, आदिवासी विकास दुर्ग के अधिकारी/कर्मचारी, प्रशासकीय अधिकारी, प्रयास आवासीय विद्यालय दुर्ग के शिक्षक तथा  आईटी, एनआईटी में चयनित विद्यार्थी उपस्थित थे।

About jagatadmin

Check Also

शादीशुदा गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड दोनों ने साथ में लगाई फांसी

भिलाई नगर :दुर्ग जिले के खोपली गांव में एक शादीशुदा प्रेमिका ने युवक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *