ताज़ा खबर
Home / दादरा नगर हवेली के सांसद की मौत, होटल में मिला शव

दादरा नगर हवेली के सांसद की मौत, होटल में मिला शव

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सोमवार को दादरा नगर हवेली के सांसद मोहन भाई सांजीभाई डेलकर की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार उनका शव मुंबई के होटल में मिला है और आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बता दें कि मोहन डेलकर की उम्र 58 साल थी, वो दादरा और नागर हवेली लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय सांसद थे। साल 1989 में मोहन डेलकर पहली बार इस संसदीय क्षेत्र से चुने गए थे।

 

About jagatadmin

Check Also

1KM तक ट्रक ने घसीटा, पहिए में फंसा रहा, मौत:बालोद में सड़क पर अंग-अंग छितराए, शादी से लौट रहे थे दोनों; पत्नी घायल

बालोद जिले के ग्राम अरौद में एक ट्रक ने बाइक सावर युवक को 1 किलोमीटर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *