ताज़ा खबर
Home / देश / DIG ने 70 पुलिसकर्मियों पर की कार्रवाई,पासपोर्ट में धनउगाही और लापरवाही पर एक्शन
DIG ने 70 पुलिसकर्मियों पर की कार्रवाई,पासपोर्ट में धनउगाही और लापरवाही पर एक्शन

DIG ने 70 पुलिसकर्मियों पर की कार्रवाई,पासपोर्ट में धनउगाही और लापरवाही पर एक्शन

गोरखपुर :- मंडल के चारों जिले गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज में पासपोर्ट सत्यापन में लापरवाही और रुपए मांगने की शिकायत पर डीआइजी रेंज आनंद कुलकर्णी ने 70 पुलिस वालों पर कार्रवाई की है। उन्होंने यह कार्रवाई पासपोर्ट आवेदन करने वालों के फीडबैक पर की गई।

थाना स्तर पर होने वाले सत्यापन के बाद डीआईजी कार्यालय की ओर से आवेदक से पुलिस कर्मियों की कार्यप्रणाली पर फीडबैक लिया जाता है। आरोप की पुष्टि होने पर पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित, सात को लाइन हाजिर किया गया।

21 को लघुदंड व 17 को चेतावनी दी गई। 20 का पटल परिवर्तन कर दिया गया। बीते चार महीने में अचानक ही आवेदकों से फोन पर हुई बातचीत में गोरखपुर रेंज के थानों पर तैनात 70 पुलिस कर्मियों की कार्यप्रणाली खराब पाई गई, जिसमें कई लोग सत्यापन के लिए रुपये मांग रहे थे। वहीं कुछ पुलिसकर्मी आवेदक को बेवजह परेशान कर रहे थे। समीक्षा के बाद डीआईजी ने जांच कराई।

About jagatadmin

Check Also

ऑनलाइन बिक रही है ब्रज की मिट्टी, भड़के साधु-संत

मथुरा-वृंदावन की मिट्टी Amazon पर ऑनलाइन बेची जा रही है. Amazon पर वृंदावन ब्रज रज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *