



गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। वह आज साबरमती नदी पर फुट ओवर ब्रिज ‘अटल पुल’ का उद्धाटन करेंगे. इसके अलावा रविवार को पीएम मोदी कच्छ के अंजार कस्बे में वीर बालक स्मारक का भी अनावरण करेंगे। अहमदाबाद में ‘खादी उत्सव’ कार्यक्रम में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी ने साबरमती नदी पर बने अटल पुल का उद्घाटन किया। यह पुल पैदल यात्रियों के लिए है।
दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में ‘खादी उत्सव’ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे। इस उत्सव में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने चरखा चला कर सूत भी काता।
पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल पुल की तस्वीरों को साझा किया है। उन्होंने लिखा है, “अटल पुल दर्शनीय लगता है!”गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कई महत्त्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। पीएम की लगातार हो रही गुजरात यात्राओं को उनके गृहराज्य में पार्टी को मजबूत करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।
लगभग 24 साल से गुजरात की सत्ता में बैठी भाजपा के लिए यह चुनाव कई मायनों में महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे से पहले कच्छ में हिंसा फैल गई। शुक्रवार शाम यहां के भुज कस्बे के मधापर गांव में सांप्रदायिक तनाव फैल गया। पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए घटनास्थल पर बड़ी टुकड़ी तैनात कर दी है।
पुलिस ने बताया कि भुज के बाहरी इलाके मधापर के रबारी समुदाय के लोग परेश रबारी नाम के एक युवक की हत्या से नाराज हैं। उन्होंने कहा कि रबारी की शुक्रवार सुबह एक सुलेमान सना ने कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी थी। युवक के अंतिम संस्कार से लौटते समय गुस्साई भीड़ ने दुकानों और पूजा स्थल में तोड़फोड़ की।
बता दें मधापर गांव भूकंप पीड़ितों के लिए बने ‘स्मृति वन’ स्मारक से सिर्फ चार किलोमीटर दूर है, जिसका उद्घाटन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी आज अहमदाबाद में साबरमती नदी पर अटल पुल का उद्धाटन करने वाले हैं। यह पुल पैदल यात्रियों के लिए है।