ताज़ा खबर
Home / देश / अंतर्जनपदीय चोर गैंग की 14 महिलाएं नौ लाख के जेवरात के साथ गिरफ्तार

अंतर्जनपदीय चोर गैंग की 14 महिलाएं नौ लाख के जेवरात के साथ गिरफ्तार

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बकेवर इलाके के ऐतिहासिक कालिका देवी लखना मंदिर में श्रद्धालुओं से चोरी के मामले में अंतर्जनपदीय चोर गैंग की 14 महिला सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब नौ लाख रुपए के जेवरात पुलिस ने बरामद किए हैं।

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने आज यहां यह जानकारी एक संवाददाता सम्मेलन में दी है। श्री कुमार ने बताया कि थाना बकेवर क्षेत्र अन्तर्गत लखना में ऐतिहासिक कालिका देवी मंदिर पर मेला लगता है,जिसमें सम्पूर्ण प्रदेश से दर्शनार्थी माता रानी के दर्शन करने भारी संख्या में आते हैं ।

इसी क्रम में आज भी भारी संख्या में दर्शनार्थी माता के दर्शन के लिये आये थे एवं मन्दिर परिसर में भारी मात्रा में भीड़ थी इसी दौरान कुछ महिलाओं ने लगभग 10 -11 महिलाओं की चेन एवं मंगलसूत्र चोरी कर लिये। चोरी मामले में आगरा के दुर्गा नगर उखर्रा रोड राजपुर चुंगी थाना सदर के अरुण कुमार से भी किसी महिला ने उनकी चैन चोरी कर ली, सूचना मिलने पर तात्कालिक तौर पर बकेवर पुलिस थाने में चोरी का मामला दर्ज किया गया।

About jagatadmin

Check Also

अरविंद केजरीवाल के PA पर लगा मारपीट का आरोप, CM हाउस पहुंची पुलिस

नई दिल्ली : – आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *