ताज़ा खबर
Home / दुर्ग भिलाई / स्थापना दिवस पर रन फार सेल

स्थापना दिवस पर रन फार सेल

भिलाई:    सेल स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सुबह 8 बजे से जयंती स्टेडियम में 5 किमी पैदल चाल/दौड़ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में श्रेणी ए में कक्षा छठवीं तक के बच्चे, श्रेणी बी में कक्षा सातवीं से बारहवीं, श्रेणी सी में बारहवीं से ऊपर 45 वर्ष, श्रेणी डी में 46 वर्ष से 60 वर्ष तथा श्रेणी ई में भूतपूर्व कर्मचारी (सेवानिवृत्त) ने शिरकत की। इस प्रतियोगिता में पुरुष समूह में जयवंत दुग्गा (टाइमिंग-18 मिनट 43-49 सेकंड ) और महिला ग्रुप में रिम्पल साव को बेस्ट क्लॉकिंग टाइम (टाइमिंग-20 मिनट 47-19 सेकण्ड) मिला।

इस रन फाॅर सेल को भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रषासन), एम एम गद्रे, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ए के चक्रवर्ती, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डाॅ एम रविन्द्रनाथ, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (खदान एवं रावघाट) समीर स्वरूप तथा मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) निशा सोनी सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

प्रथम तोलमोल बाग, द्वितीय गौरव भारती और तृतीय शिवदीप कुमार रॉय रहे। बालिका वर्ग में रजनी उरांव, उर्वी सोनाय और आरती पटेल क्रमश: प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। सातवीं से बारहवीं तक के बालक वर्ग में टी साइमन, संजय कुमार, विकास बेरकर तथा बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय वंशिका, आशा और अंजलि विजेता रहीं। कक्षा बारहवीं से 45 वर्ष के बालक-पुरुष वर्ग में नंद कुमार, एम विक्की और भोला राम, बालिका–महिला वर्ग में आरती, लक्ष्मी, पुष्पा क्रमश: प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।

देवधर और रामबाई विजेता
46 से 60 वर्ष के बीच के पुरुष वर्ग में गंगेश्वर, सुरेश कुमार, एलआर आदिल तथा महिला वर्ग में अर्चना केदार, द्रौपदी निर्मल और चंद्रमुखी तारम प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। भूतपूर्व कर्मचारी पुरुष वर्ग में देवधर राम ठाकुर, मोहनलाल देशमुख, जेआर प्रधान और महिला वर्ग में राम बाई मंडावी, कोकिला प्रसाद और लच्छन मांडे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।

About jagatadmin

Check Also

शादीशुदा गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड दोनों ने साथ में लगाई फांसी

भिलाई नगर :दुर्ग जिले के खोपली गांव में एक शादीशुदा प्रेमिका ने युवक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *