ताज़ा खबर
Home / देश / गदर फिल्म देखने गए युवक हार्ट अटैक से गिरा, मौत

गदर फिल्म देखने गए युवक हार्ट अटैक से गिरा, मौत

उत्तरप्रदेश: यूपी के लखीमपुर खीरी में एक सिनेमा हॉल में गदर-2 फिल्म देखने गए युवक की हॉल के गेट पर हार्ट अटैक से मौत हो गई. ये घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि युवक थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के द्वारकापुरी मोहल्ले का रहने वाला था.

दरअसल, अष्टक तिवारी (32 साल) शनिवार शाम 7:50 बजे गदर-2 फिल्म देखने के लिए फन सिनेमा हॉल गया था. जैसे ही वो फोन पर किसी से बात करता हुआ सिनेमा हॉल के गेट पर पहुंचा, हार्ट अटैक आने से गिरकर उसकी मौत हो गई.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस घटना में साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह वो फोन पर बात करते हुए सीढ़ियों से चढ़कर ऊपर पहुंचा और लड़खड़ाता हुआ नीचे गिर गया. वहां मौजूद लोगों ने उसे संभालने की कोशिश की. मगर, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

जिले के एडिशनल एसपी का बयान

उसका फोन लॉक नहीं था. मौके पर मौजूद गार्ड्स और बाउंसर्स ने उसके फोन से ही कॉल कर परिवार को जानकारी दी. आनन-फानन परिजन सिनेमा हॉल पहुंचे और उसे एक निजी अस्पताल ले गए. हालांकि, डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए. इस मामले में जिले के एडिशनल एसपी नैपाल सिंह ने बताया कि युवक मूवी देखने गया था. वहीं उसकी मौत हो गई. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

बीते दिनों कानपुर में Gadar-2 फिल्म देखने के दौरान सिनेमाघर के अंदर बवाल हो गया था. ये मामला साउथ एक्स मॉल के पीवीआर सिनेमा हॉल का था. घटना की शुरुआत हुई सिनेमाघर में AC खराब होने की शिकायत को लेकर हुई थी. फिल्म देखने आए कुछ दर्शकों ने गर्मी के बीच सिनेमाघर में AC खराब होने की शिकायत की थी.

काफी देर तक AC ठीक नहीं होने पर ऑडियंस ने हंगामा शुरू कर दिया था. इसको लेकर बाउंसर्स से बहस हो गई. देखते ही देखते बहस मारपीट में बदल गई. बाउंसर्स ने कई दर्शकों की पिटाई की. इससे उन्हें चोटें आईं. पुलिस के आने पर बाउंसर मौके से भाग निकले. इसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की थी.

 

About jagatadmin

Check Also

Vat Savitri Vrat 2024: वट सावित्री व्रत कब, जानें तिथि, पूजाविधि और नियम

Vat Savitri Vrat 2024 Kab Hai: वट सावित्री व्रत, जिसे सावित्री अमावस्या या वट पूर्णिमा के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *