ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / अवैध रूप से कच्ची शराब बेचने वाले पांच आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अवैध रूप से कच्ची शराब बेचने वाले पांच आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 तखतपुर : चुलघाट निवासी रूपाईराम कैवर्त पिता नंदूराम कैवर्त (40) के पास से 15 लीटर कच्ची शराब जब्त किया गया। परसाकापा निवासी पवन कुमार पाली पिता दूजराम पाली (41) के पास से 15 लीटर कच्ची शराब जब्त, चोरमा निवासी राजेंद्र यादव पिता भगत यादव (45) के पास से 13 लीटर कच्ची शराब जब्त किया गया।

तीनों आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत धारा 34.2 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया। साथ ही खम्हरिया निवासी राजकुमार यादव पिता गणेश यादव (58) के पास से चार लीटर कच्ची शराब जब्त किया गया। परसाकापा निवासी सुरेंद्र कश्यप पिता गेंदराम कश्यप (42) के पास साढ़े तीन लीटर कच्ची शराब जब्त किया गया। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत धारा 34, 1 क के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 सूने मकान में पुलिस ने गहने, नगदी किया पार

तखतपुर। बैजनाथधाम गए श्रद्धालु के घर में चोरों ने धावा बोलकर सोना चांदी सहित बर्तन पार कर दिया। पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। टिकरीपारा निवासी राजू जायसवाल परिवार के साथ बैजनाथधाम में गया था। बीती रात अज्ञात चोरों ने उसूने मकान में ताला तोड़कर अलमारी से आठ हजार रुपए नगदी, सोने के हार, चांदी जेवर सहित बर्तन पार कर दिया। इसकी जानकारी पड़ोसी शिक्षक अशोक मिश्रा ने उन्हें दिया। बैजनाथधाम से आने के बाद राजू जायसवाल थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

About jagatadmin

Check Also

दूल्हा को मंडप से उठा ले गई प्रेमिका, शादी समारोह में मचा खलबली

कांकेर: जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर ग्राम कोकपुर में दूल्हे को मंडप से प्रेमिका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *