ताज़ा खबर
Home / देश / IPS शैलेश कुमार यादव ने संभाली तमिलनाडु के DGP की कमान

IPS शैलेश कुमार यादव ने संभाली तमिलनाडु के DGP की कमान

लखनऊ: शैलेश कुमार यादव ये वो नाम है जो इन दिनों चर्चा में है। तमिलनाडु के नए डीजीपी का पदभार शैलेश यादव ने संभाल लिया है।तमिलनाडु के डीजीपी बने शैलेश यादव उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले हैं।शैलेश कुमार यादव का वर्ष 1991 में संघ लोक आयोग द्वारा सीआईएसएफ के पद पर चयन हुआ पद ग्रहण किया, फिर उन्होंने सेवा से त्यागपत्र दे दिया।परीक्षा दी और वर्ष 1993 में भारतीय पुलिस सेवा के पद पर उनका चयन हुआ।

कैडर तमिलनाडु मिली पहली पोस्टिंग ASP पद तिरूनेलवेली जिले में हुई, SP- एरोड,कन्याकुमारी, तुतिकोरिन, तिरूनेलवेली , उप पुलिस आयुक्त तिरूनेलवेली रहे, फिर प्रतिनियुक्ति भारत सरकार में विदेश मंत्रालय के अधीन क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी गाजियाबाद के पद पर वर्षों सेवा दी।

इसके बाद शैलेश कुमार यादव उप महानिदेशक AIIMS नई दिल्ली में वर्षों की सेवा करने के बाद वापस तमिलनाडु राज्य में गये।उप पुलिस महानिरीक्षक डिंडिगल परिक्षेत्र के पद पर सेवा दी, पुलिस महानिरीक्षक /पुलिस आयुक्त त्रिची व मदुरै के पद पर रहे,अपर पुलिस महानिदेशक- पुलिस कल्याण,मानवाधिकार एवं सामाजिक कल्याण,सीआईडी के पदों पर सेवा देते हुए प्रमोशन प्राप्त कर डीजीपी बने।

About jagatadmin

Check Also

अरविंद केजरीवाल के PA पर लगा मारपीट का आरोप, CM हाउस पहुंची पुलिस

नई दिल्ली : – आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *