



सूरजपुर : जिला मुख्यालय के समीप पर्री गांव की नर्सरी में पिकनिक मनाने आए मदनपुर निवासी बागर सिंह नामक ग्रामीण की बकरे की आंख निगलने से मौत हो गई। बताया गया कि उसने मांस बनने से पहले बकरे की आंख को निगल लिया था और आंख गले में फंस जाने के कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गई। हालांकि सोमवार की शाम तक इस मामले में कोतवाली पुलिस को कोई सूचना नहीं मिली थी।
बता दें कि ग्राम मदनपुर निवासी बागर सिंह सोमवार को दिन में अपने साथियों के साथ जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पर्री स्थित नर्सरी में पिकनिक मनाने आया था। जहां उसके साथी बकरा काट कर मांसाहारी भोजन बनाने की तैयारी में थे। उसी दौरान बकरे का कच्चा मांस खाने के साथ ही बागर सिंह ने कटे बकरे की आंख को भी निकल लिया। बकरे की आंख उसके गले में फंस गई। इस कारण दम घुटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके तत्काल जिला चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।