ताज़ा खबर
Home / अपराध / सात फेरों से पहले दूल्हे की असलियत पता लगी तो हो गई धुनाई

सात फेरों से पहले दूल्हे की असलियत पता लगी तो हो गई धुनाई

शादी-बारात को लेकर वर ही नहीं वधु पक्ष भी बेसब्री से इंतजार करते हैं। लड़की पक्ष के द्वार पर बारात पहुंचती है तो उसका धूमधाम से स्वागत भी किया जाता है। बिहार में भी राजस्थान से एक व्यक्ति की बारात आई थी। लड़की पक्ष ने बारात का स्वागत भी किया लेकिन तभी वहां पर ग्रामीण आ पहुंचे। उन्होंने दूल्हे समेत बारातियों को पकड़कर धुन दिया। पहले तो लोग कुछ मामला समझ ही नहीं पाए, लेकिन बाद में हकीकत सामने आई तो मौके पर मौजूद लोगों ने भी दूल्हे पर हाथ साफ कर लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने दूल्हे को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दूल्हे के साथ आए लोगों को हिरासत में ले लिया है। उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।

मामला सीतामढ़ी जिले का है। नानपुर प्रखंड के बहेड़ा गांव में नाबालिग लड़की की शादी उसी गांव की रजिया खातून ने अजमेर में रहने वाले 50 साल के अधेड़ से तय करवा दी थी। तय तारीख पर अधेड़ दूल्हा बनकर बारातियों के साथ शादी के लिए गांव पहुंच गया। लड़की के परिजन उसे जोड़े में सजाकर ले गए। इसी बीच ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई। ग्रामीणों अधेड़ दूल्हे को देखकर आक्रोशित हो गए। उन्होंने दूल्हे के साथ अन्य व्यक्तियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पता चला है कि दलालों ने लड़के पक्ष से एक लाख रुपए में सौदा किया था। घटना के बाद से वे फरार हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About jagatadmin

Check Also

कोर्ट में शादी के बाद, दूल्हा-दुल्हन को मायके में छोड़कर हुआ फरा दुल्हन पहुंच गई थाने

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर से एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है जिसे जानकर आपके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *