ताज़ा खबर
Home / खेल / भारतीय टीम की शर्मनाक हार, फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड

भारतीय टीम की शर्मनाक हार, फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया। मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 169 का लक्ष्य रखा जिसे इंग्लैंड ने आसानी से हासिल कर लिया। भारतीय टीम एक भी विकेट नहीं गिरा सकीं और 10 विकेट से हार गई।

  • 10 विकेट से जीता इंग्लैंड, भारतीय टीम की सबसे शर्मनाक हार
  • इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू, जोस बटलर और एलेक्स हेल्स क्रीज पर मौजूद
  • हार्दिक पंड्या ने 28 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक, भारत का स्कोर 156-4
  • विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक, भारत का स्कोर 136-3
  • 15 ओवर बाद भारत का स्कोर 100 के पार, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या क्रीज पर मौजूद
  • भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका, सूर्यकुमार यादव आदिल रशिद की गेंद पर आउट
  • भारतीय टीम को लगा दूसरा झटका, कप्तान रोहित शर्मा क्रिस जॉर्डन की गेंद पर 27 रन बनाकर आउट
  • भारतीय टीम को लगा पहला झटका, केएल राहुल क्रिस वोक्स की गेंद पर 5 रन बनाकर आउट
  • भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू, रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद

 

इस मैच में इंग्लैंड की टीम में दो बदलाव किए गए हैं वहीं भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया हैं। इंग्लैंड की टीम के डेविड मलान और मार्क वुड चोटिल होकर बाहर हो गए हैं वहीं उनकी जगह क्रिस जॉर्डन और फिल सॉल्ट को शामिल किया गया हैं।

भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा (सी), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर (w/c), एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद

भारतीय टीम का ऑलराउंड परफॉर्मेंस

भारत की बात करें तो टीम ने अब तक बेहतर प्रदर्शन किया हैं। टीम ने ग्रूप स्टेज में 5 में से 4 मैच जीते थे और उसे सिर्फ साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। टीम की ओपनिंग जोड़ी हालांकि अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं और भारत को उम्मीद होगी की आज रोहित शर्मा और केएल राहुल अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देंगे। वहीं विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव भी खतरनाक फॉर्म में नजर आ रहे हैं। गेंदबाजी की बात करें तो अर्शदीप सिंह ने अपनी यॉर्कर से सभी को चौंकाया हैं।

ओपनिंग जोड़ी दमदार

इंग्लैंड टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रूप स्टेज में दूसरी पोजिशन पर रही थी। टीम ने अब तक दमदार क्रिकेट खेला हैं। टीम की सबसे बड़ी मजबूती उनकी ओपनिंग जोड़ी है जो कि धमाकेदार फॉर्म में हैं। जॉस बटलर का बल्ला खूब बोल रहा है और भारतीय टीम चाहेगी की जल्द ही विकेट लेकर इसे तोड़ दिया जाए। वहीं मार्क वूड और डेविन मलान के खेलने पर संशय के चलते टीम को थोड़ी दिक्कतें हो सकती हैं।

भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विश्व कप के मुकाबलों का सीधा प्रसारण किया जा रहा है। यह मैच आप स्टार स्पोर्ट्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं।

About jagatadmin

Check Also

वीमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर मनाया जश्न

भारतीय महिला खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल जीतने के बाद जमकर जश्न मनाया. अब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *